UP में हाई अलर्ट घोषित, इन जिलों पर सुरक्षा एजेंसियों की खास नजर, केरल ब्लास्ट से जुड़ा है मामला

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UP में हाई अलर्ट घोषित, इन जिलों पर सुरक्षा एजेंसियों की खास नजर, केरल ब्लास्ट से जुड़ा है मामला
UP में हाई अलर्ट घोषित, इन जिलों पर सुरक्षा एजेंसियों की खास नजर, केरल ब्लास्ट से जुड़ा है मामला
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. प्रदेश के सभी जिलों में ये अलर्ट घोषित किया गया है. केरल के एर्नाकुलम में ईसाई समुदाय की एक सभा में हुए 3 धमाकों के बाद ये अलर्ट घोषित किया गया है. बता दें कि इस धमाके में 1 महिला की मौत हुई है तो वहीं कई लोग घायल हैं.

यूपी में हाई अलर्ट घोषित

बता दें कि केरल में हुए बम धमाकों के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को सतर्क रहने का निर्दश दिया है. इसी के साथ यूपी एटीएस को भी अलर्ट किया गया है. एटीएस की टीमे हाल ही में मिले इनपुट को फिर से खंगालने में जुट गई हैं.

इसराइल- फलस्तीन के कार्यक्रमों पर रखी जाएगी नजर

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में इसराइल और फलस्तीन युद्ध से जुड़े हर कार्यक्रम पर नजर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों के साथ-साथ वर्चुअल जुड़ने वालों की भी पूरी जानकारी जुटाई जाएगी. दरअसल केरल में तीन दिवसीय आयोजन के दौरान हमास लीडर ने ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित किया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इन जिलों  में है खास निगरानी के आदेश

बता दें कि कानपुर,मेरठ, वाराणसी, अलीगढ़, लखनऊ, हापुड़, बागपत, बरेली, रामपुर, आगरा समेत कई जिलों की विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं. फिलहाल पुलिस भी अलर्ट पर है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT