UP Weather: नोएडा समेत NCR के लोग हो जाएं सावधान! आज तापमान जाएगा 45°C, Heat Wave का अलर्ट जारी
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में अब प्रचंड गर्मी का दौर शुरू गया है. सूबे में पड़ रही गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. चलिचिलाती गर्मी के इस मौसम में कई जगह हो रही बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी में इजाफा कर दिया है.
ADVERTISEMENT

UP Weather
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में अब प्रचंड गर्मी का दौर शुरू गया है. सूबे में पड़ रही गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. चलिचिलाती गर्मी के इस मौसम में कई जगह हो रही बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी में इजाफा कर दिया है. लोगों को इस बीच बारिश का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन मेघ बरसेंगे इसकी अभी दूर-दूर तक संभावना नहीं दिख रही है. इस बीच लोग बस यही जानना चाहते हैं कि आज उनके इलाके में कैसा मौसम रहेगा. यूपी के बड़े शहरों में आज कैसा तापमान रहेगा, उसकी तफ्सील से जानकारी आप खबर में आगे हासिल कर सकते हैं.









