कभी खाए थे पांच छक्के, अब 6 गेंद में पलट दी बाजी...यूपी के इस गेंदबाज की ऐसी वापसी तो कोहली ने भी नहीं सोची होगी

रजत कुमार

ADVERTISEMENT

Yash Dayal
Yash Dayal
social share
google news

Indian Premier League यानी आईपीएल का खुमार इस समय देश पर चढ़ा हुआ है. बीती रात यानी 18 मई को आईपीएल में जो हुआ, वह RCB के फैंस के लिए हमेशा यादगार बन गया. CSK और RCB के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया मैच कहने को तो एक लीग मुकाबला था पर फैंस के लिए ये मैच किसी फाइनल से कम नहीं था. कल के मुकाबले में मैच का रोमांच अंतिम ओवर तक पहुंच गया था पर RCB के गेंदबाज यश दयाल ने कमाल ही कर दिया. 

क्रीज पर धोनी और अंतिम ओवर का रोमांच

धोनी जब बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान में उतरे तो चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करना लगभग अंसभव दिख रहा था. टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तीन गेंद पर 11 रन की जरूरत थी, यश दयाल की पहली गेंद पर धोनी ने जो छक्का मारा उससे लगा कि वाक़ई में चेन्नई के पूर्व कप्तान एक यादगार जीत दिलाने की दिशा में एक बहुत बड़ा क़दम उठा चुके हैं. लेकिन, इसकी ठीक अगली ही गेंद पर युवा दयाल ने शायद अपनी ज़िंदगी का सबसे अहम विकेट झटका. RCB आसान जीत के साथ प्लेऑफ़ में पहुंच गई और इसके साथ लोगों ने यश की तारीफ़ें करनी शुरू कर दीं. पर यश दयाल की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है.

कहानी पिछले IPL  की 

यश दयाल की कहानी जानने के लिए हमें एक साल पीछे जाना होगा. साल 2023 में 9 अप्रैल को IPL के एक मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात ज्वाइंट यानी KKR और GT की टीम आमने-सामने थी. शाहरुख की केकेआर को जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे. कहने को तो कोलकाता और गुजरात की टीमें आमने-सामने थी. मगर इस दौरान यूपी के दो लड़के भी आमने-सामने थे. केकेआर की तरफ से बल्ला लिए खड़े थे अलीगढ़ के रिंकू सिंह तो वहीं गेंद थामें खड़े थे प्रयागराज के यश दयाल. इस दौरान वह हुआ जो क्रिकेट फैन के लिए यादगार लम्हा बन गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जब पांच गेंदों पर पड़े पांच छक्के

अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल की गेंदों पर लगातार 5 आसमानी छक्के जड़ दिए और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी. रिंकू सिंह के इस करिश्में को देखकर क्रिकेट फैन देखते ही रह गए. रिंकू सिंह की तो चर्चा हर तरफ हो रही है. मगर जिस गेंदबाज की गेंदों पर रिंकू ने ये छक्के जड़े, वह भी सुर्खियां में आ गए. इस एक पारी ने रिंकू सिंह को स्टार बना दिया था और बाद में रिंकू भारतीय टीम में भी सिलेक्ट हुए, लेकिन गेंदबाज यश दयाल के लिए तो मानो सबकुछ खत्म हो गया था.


वहीं कल के मैच में जब यश दयाल ने कमाल की गेंदबाजी की तो रिंकू सिंह ने मैच के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यश दयाल की तारीफ करते हुए स्टोरी शेयर की.यश की फोटो पर रिंकू सिंह ने कैप्शन दिया, 'God's plan baby' (भगवान की योजना दोस्त)'. 

ADVERTISEMENT

यूपी के इस गेंदबाज में है दम

तेज गेंदबाज यश दयाल साल 2023 नवंबर में ही टीम इंडिया में शामिल हुए थें. घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के दम पर उनका टीम इंडिया में चयन हुआ था. बीसीसीआई की तरफ से बांग्लादेश दौरे के लिए घोषित टीम में उनका भी नाम था. यश दयाल का घर प्रयागराज के कर्बला में स्थित है. यश को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. इसी शौक को उन्होंने अपना जुनून बना लिया और संघर्ष करते रहे.

साल 2018 में यश का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर 23 बोर्ड ट्रॉफी में हुआ. इसके बाद यश दयाल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. यश अपनी रफ्तार के लिए जाने जाने लगे. इसी बीच उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 142 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी. यह देख हर कोई चौंक गया. 142 की स्पीड से गेंदबाजी करने की जानकारी बीसीसीआई को मिली. बीसीसीआई की तरफ से यश को फोन किया गया और उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका दिया गया. जिसके बाद यश ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया और घरेलू स्तर पर भी उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपना नाम बनाया.

ADVERTISEMENT

हार कर जीतने वाले को बाजीगर...

भारत में क्रिकेट के जानकारों में से एक जॉय भट्टाचार्य ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा,‘एक दिन आपको पांच छक्के पड़ते हैं और आप आखिरी ओवर में 29 रन भी डिफ़ेंड नहीं कर पाते. एक साल बाद आप हीरो हैं, पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद आखिरी ओवर में सिर्फ़ सात रन देते हैं. वो भी पांच बार की चैंपियन साइड के खिलाफ़. यश दयाल की यात्रा वो चीज है, जो क्रिकेट को खास बनाती है.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT