लेटेस्ट न्यूज़

कभी खाए थे पांच छक्के, अब 6 गेंद में पलट दी बाजी...यूपी के इस गेंदबाज की ऐसी वापसी तो कोहली ने भी नहीं सोची होगी

रजत कुमार

Indian Premier League यानी आईपीएल का खुमार इस समय देश पर चढ़ा हुआ है. बीती रात यानी 18 मई को आईपीएल में जो हुआ, वह RCB के फैंस के लिए हमेशा यादगार बन गया.

ADVERTISEMENT

Yash Dayal
Yash Dayal
social share

Indian Premier League यानी आईपीएल का खुमार इस समय देश पर चढ़ा हुआ है. बीती रात यानी 18 मई को आईपीएल में जो हुआ, वह RCB के फैंस के लिए हमेशा यादगार बन गया. CSK और RCB के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया मैच कहने को तो एक लीग मुकाबला था पर फैंस के लिए ये मैच किसी फाइनल से कम नहीं था. कल के मुकाबले में मैच का रोमांच अंतिम ओवर तक पहुंच गया था पर RCB के गेंदबाज यश दयाल ने कमाल ही कर दिया.

यह भी पढ़ें...