वीडियो में 8 वोट BJP को डालता हुआ दिख रहा युवक! अब सपा चीफ अखिलेश यादव ने कर डाली बड़ी बात
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में एक युवक 8 बार भाजपा को वोट करता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो के सामने आते ही हड़कंप मत गया है. जानिए पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

UP News: कल यानी 19 मई के दिन लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की वोटिंग होनी है. वोटिंग से ठीक एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग का भी नाम लिया है और भाजपा पर जुबानी हमला बोला है.
दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक फर्जी वोटिंग कर रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक एक के बाद एक करीब 8 वोट डाल रहा है और वह हर बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को ही वोट डाल रहा है. जब से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
वीडियो पोस्ट करते हुए ये बोले सपा चीफ अखिलेश यादव
सोशल मीडिया X (पूर्व ट्विटर) पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वीडियो जारी करते हुए लिखा, ‘अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई ज़रूर करे, नहीं तो….’
यह भी पढ़ें...
इसके बाद अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, भाजपा की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है.
अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई ज़रूर करे, नहीं तो…
भाजपा की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है। #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/8gwJ4wHAdw
अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई ज़रूर करे, नहीं तो…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 19, 2024
भाजपा की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है। #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/8gwJ4wHAdw
आपको बता दें कि फिलहाल इस वीडियो पर चुनाव आयोग की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
वीडियो में क्या दिख रहा?
वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि ये वीडियो फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक युवक पहले भाजपा का बटन दबाकर वोट डाल रहा है. इसके कुछ समय बाद वह फिर ईवीएम में भाजपा का निशान दबाकर उसे वोट डाल रहा है. ऐसा करते-करते वह करीब 8 बार भाजपा को वोट डालता है.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो फर्रुखाबाद लोकसभा के अलीगंज के थाना नया गांव का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ये वीडियो मॉक पोल के दौरान डाला गया है. फिलहाल जांच जारी है और ये मामला चर्चाओं में आ गया है.