Hathras Stampede News Live Updates: सीएम योगी ने कहा- हाथरस भगदड़ मामले की न्यायिक जांच होगी
Hathras Stampede News Live Updates: हाथरस जिले के सिकन्दराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गई. इसमें अबतक 121 लोगों की मौत हो गई है, कई सारे लोग घायल हुए हैं. हाथरस (Hathras bhagadad) क्यों हुई और अब वहां क्या हो रहा है, सबकुछ जानिए आप इस Live Blog में.
ADVERTISEMENT
Hathras Stampede News Live Updates: हाथरस के सिकंदराराऊ में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गई. इस हादसे में अबतक 121 लोगों की मौत हो गई है और कई सारे लोग घायल हुए हैं. हाथरस (Hathras bhagadad) क्यों हुई और अब वहां क्या हो रहा है, सबकुछ जानिए आप इस Live Blog में.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 04:02 PM • 03 Jul 2024
सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में एक सत्संग में हुई भगदड़ की घटना की न्यायिक जांच कराने का निर्णय लिया है.
- 03:00 PM • 03 Jul 2024
सीएम योगी ने अखिलेश का नाम लिए बिना कही ये बात
भोले बाबा पर सवाल को लेकर सीएम योगी ने कहा, "कुछ लोगों की आदत होती है कि वह दुखद और दर्दनाक घटनाओं में राजनीति ढूंढते हैं. ऐसे लोगों की फितरत होती है...चोरी भी और सीनाजोरी भी. हर व्यक्ति जानता है कि सज्जन की फोटो किनके साथ में है. उनके राजनीतिक संबंध किनके साथ जुड़े हुए हैं." सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि यहां सीएम योगी ने परोक्ष रूप से सपा चीफ अखिलेश यादव पर हमला बोला. मालूम हो कि साल 2023 में अखिलेश ने भोले बाबा की तस्वीरें शेयर की थीं और वह उनके सत्संग में भी गए थे.
- 02:38 PM • 03 Jul 2024
सीएम ने प्रेस वार्ता में ये कहा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के हादसे पर कहा, "इस पूरी घटना की तह तक जाने के लिए शासन स्तर पर हमने कल भी व्यवस्था बनाई थी लेकिन हमारी प्राथमिकता राहत-बचाव कार्य थी. इस हादसे में 121 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई जो उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश से जुड़े हुए थे..."
- 02:26 PM • 03 Jul 2024
सीएम योगी ने लिया घटनस्थल का जायजा
हाथरस पहुंचे सीएम योगी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.
- 12:17 PM • 03 Jul 2024
सीएम योगी ने की घायलों से मुलाकात
आपको बता दें कि हाथरस पहुंचे CM योगी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की है, जिसकी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं.
- 11:43 AM • 03 Jul 2024
जिला अस्पताल पहुंचे CM योगी
हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री घायलों से हादसे की जानकारी और उनका हालचाल पूछ रहे हैं.
- 11:18 AM • 03 Jul 2024
हाथरस पहुंचे CM योगी
हाथरस में मंगलवार को हुई भगदड़ के चलते 121 लोगों को मौत हो गई, जबकि कई लोग इस हादसे के बाद घायल है. इस बीच आज यानी बुधवार को सीएम योगी हाथरस पहुंच गए हैं. सीएम यहां पीड़ितों और घायलों से मुलाकात करेंगे.
- 10:39 AM • 03 Jul 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हाथरस का कर सकते हैं दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हाथरस का दौरा कर सकते हैं. हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई.
- 10:35 AM • 03 Jul 2024
'पत्नी को बहुत रोका फिर भी वो भोले बाबा के सत्संग में गई'
आगरा के पास स्थित एक गांव के रहने वाले मेहताब ने पत्नी को खोने के बाद बाबा को ढोंगी करार दिया है. जानें उन्होंने क्या-क्या कहा?
- 10:29 AM • 03 Jul 2024
CM घटना की खबर पल-पल हमसे और प्रशासन के माध्यम से ले रहे: मंत्री संदीप सिंह
हाथरस में हुई भगदड़ घटना पर यूपी के मंत्री संदीप सिंह ने कहा, "घटना में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है...घायलों का इलाज चल रहा है...सीएम घायल व्यक्तियों और उनके परिवारों से मिलने के लिए हाथरस जाएंगे. मुख्यमंत्री घटना की खबर पल-पल हमसे और प्रशासन के माध्यम से ले रहे हैं. घटना के लिए जिम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
- 10:16 AM • 03 Jul 2024
फॉरेंसिक यूनिट के एक सदस्य ने कहा?
हाथरस दुर्घटना स्थल की जांच कर रहे फॉरेंसिक यूनिट के एक सदस्य ने कहा, " यहां से इकट्ठा करने के लिए कोई विशेष चीजें नहीं हैं, यह केवल भक्तों का सामान है जैसे जूते और बैठने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चादरें बस मिली हैं .."
- 09:24 AM • 03 Jul 2024
बाबा ने अपनी सुरक्षा के लिए रखे थे महिला और पुरुष गार्ड
मिली जानकारी के अनुसार भोले बाबा ने अपनी सुरक्षा के लिए महिला और पुरुष गार्ड रखे थे. सुरक्षाकर्मियों को नारायणी सेना नाम दिया गया था. आश्रम से लेकर प्रवचन स्थल तक ये सेना बाबा की सेवा करती थी.
- 09:13 AM • 03 Jul 2024
क्या है भोले बाबा का असली नाम?
पुलिस के एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी ने पहचान गुप्त रखते हुए बताया है कि कासगंज जिले के पटियाली थाना क्षेत्र के बहादुर नगर के मूल निवासी करीब 70 वर्षीय ‘भोले बाबा’ का असली नाम सूरजपाल है. Hathras Stampede से जुड़ी यह पूरी खबर यहां पढ़ें.
- 09:04 AM • 03 Jul 2024
यह बहुत ही अफसोसजनक हादसा है: सपा नेता एसटी हसन
हाथरस भगदड़ पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा, "यह बहुत ही अफसोसजनक हादसा हुआ है जिसमें इतने लोग मारे गए. इसमें ज्यादातर पीड़ित गरीब परिवारों से थे. हम यह जानना चाहते हैं कि प्रशासन कहां था? ये प्रशासनिक चूक है...इसकी गहन जांच करायी जानी चाहिए और जो भी शामिल हो उसको सख्त से सख्त से सजा दी जाए. प्रशासन को ये फिकर नहीं है कि उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है या उन्हें भी सजा दी जा सकती है..."
- 08:53 AM • 03 Jul 2024
हाथरस भगदड़ घटना पर एएसपी सिटी अलीगढ़ ने क्या कहा?
हाथरस भगदड़ घटना पर अमृत जैन (एएसपी सिटी अलीगढ़) ने कहा, "यहां 38 शव आए थे इनमें से 36 की पहचान हो चुकी है पोस्टमॉर्टम कर शवों को उनके गंतव्य स्थान भेज दिया गया है, सिर्फ दो शव अज्ञात हैं..."
- 08:41 AM • 03 Jul 2024
हाथरस भगदड़ में अबतक 121 लोगों की मौत
यूपी सरकार के रिलीफ कमिश्नर के मुताबिक हाथरस भगदड़ में अबतक 121 लोगों की मौत हुई है. इसमें से 6 मृतक अज्ञात हैं, जबकि 115 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है.
- 08:21 AM • 03 Jul 2024
हाथरस भगदड़ के ज्यादातर मृतकों की पहचान हुई, पड़ोसी राज्यों से भी आये थे श्रद्धालु
हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को हुई भगदड़ में मारे गए 116 लोगों में से ज्यादातर की शिनाख्त हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि सत्संग में शामिल होने के लिए श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी आये थे. सत्संग में एटा के लोग भी शामिल होने पहुंचे थे. इसके अलावा सत्संग में आगरा,संभल,ललितपुर,अलीगढ़,बदायूं, कासगंज,,मथुरा,औरैया, पीलीभीत, शाहजहांपुरर, बुलंदशहर, हरियाणा के फरीदाबाद और पलवल , मध्यप्रदेश के ग्वालियर, राजस्थान के डीग आदि जिलों से भी अनुयायी सत्संग में पहुंचे थे.
- 08:01 AM • 03 Jul 2024
मैनपुरी के प्रवास स्थल से निकला काफिला, क्या इसी में हैं भोले बाबा?
मैनपुरी में आज सुबह नारायन साकार हरि बाबा के प्रवास स्थल से गाड़ियों का काफिला निकला है. ऐसी आशंका है कि बाबा इसी काफिले के साथ निकले हैं.
- 07:20 AM • 03 Jul 2024
हाथरस में भोले बाबा जब निकल रहे थे तब हुआ हादसा
हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र के पुलराई गांव में आयोजित प्रवचनकर्ता भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गई जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ। भगदड़ अपराह्न करीब 3.30 बजे हुई, जब बाबा कार्यक्रम स्थल से निकल रहे थे.
- 07:20 AM • 03 Jul 2024
हाथरस भगदड़: अबतक 116 की मौत, मृतकों में महिलाएं सबसे ज्यादा
हाथरस में सत्संग में मची भगदड़ के बाद अधिकारियों ने मृतकों की संख्या 116 बताई है, जिनमें 108 महिलाएं, सात बच्चे और एक पुरुष है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT