हिंडन एयरबेस पर उतरते ही गरुड़ कमांडो ने संभाला शेख हसीना की सुरक्षा का जिम्मा, हो रही कड़ी निगरानी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Bangladesh PM Sheikh Hasina
Sheikh Hasina
social share
google news

Bangladesh Sheikh hasina : बांग्लादेश में सोमवार को मार्शल लॉ लागू कर दिया गया और शेख हसीना ने ना सिर्फ प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया है.देश में अराजकता बढ़ने के प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा ही नहीं दिया बल्कि देश भी छोड़ दिया है. वहीं देश छोड़ने के बाद शेख हसीना, भारत आ गई हैं. उनका विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा और जानकारी के मुताबिक फिलहाल वो यहीं पर रूकी हुईं हैं. 

गरुड़ कमांडो ने संभाला सुरक्षा का जिम्मा

वहीं गजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरते ही भारतीय वायुसेना के गरुड़ कमांडो ने शेख हसीना को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल शेख हसीना की सुरक्षा का जिम्मा भारतीय वायुसेना के गरुड़ कमांडो ने ही संभाल रखी है. वहीं NSA अजीत डोभाल ने हिंडन एयरबेस पर की शेख हसीना से मुलाकात की है. उन्होंने गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना से मुलाकात कर उनका स्वागत किया है. सूत्रों के अनुसार अजीत डोभाल उनसे आगे की प्लानिंग को लेकर बात कर सकते हैं.

बांग्लादेश में क्यों फैली है हिंसा? 

आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में, हसीना सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में बांग्लादेश में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं. बांग्लादेश में छात्रों का विरोध प्रदर्शन पिछले महीने एक विवादास्पद नौकरी आरक्षण योजना के खिलाफ शुरू हुआ था. यह प्रदर्शन अब सरकार विरोधी आंदोलन में बदल गया है. वर्ष 1971 के मुक्ति संग्राम में भाग लेने वालों के परिवारों के लिए सिविल सेवा नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान इस विवादास्पद आरक्षण व्यवस्था के तहत किया गया था. इसी का विरोध हो रहा है.  
 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT