लेटेस्ट न्यूज़

पहले शाकिब को करवाई 20 साल की सजा, अब खुद उसके घर रहने लगी और निकाह पर अड़ी, सहारनपुर की इशिका मदान की कहानी

राहुल कुमार

UP News: यूपी के सहारनपुर में इशिका मदान के परिजन शाकिब के घर के बाहर धरने पर बैठ गए. दरअसल इशिका शाबिक के घर के अंदर थी और उसका कहना था कि वह अब यहां पर ही रहेगी. शाकिब को हाल ही में 20 साल की सजा हुई है और वह जेल के अंदर है. इशिका ने ही उसके खिलाफ कोर्ट में बयान दिया था.

ADVERTISEMENT

Saharanpur, Saharanpur news, Saharanpur police, Saharanpur crime, Saharanpur crime news, Saharanpur love jihad, up news, सहारनपुर, सहारनपुर न्यूज, सहारनपुर पुलिस, सहारनपुर क्राइम, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज
Saharanpur news
social share
google news

UP News: सहारनपुर की रहने वाली इशिका और शाकिब आपस में बात करते थे. दोनों में प्यार हो गया और शाकिब इशिका को भगा ले गया. ये साल 2022 की बात है. बेटी के भाग जाने के बाद इशिका के पिता राजेश मदान ने शाकिब के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करवाया. इशिका ने कोर्ट में शाकिब के खिलाफ बयान भी दे दिए, जिसके बाद उसे 20 साल की जेल हो गई और 65 हजार का जुर्मान भी उसपर लगा. मगर अब इशिका फिर शाकिब के घर आ गई है और वहां ही रह रही है. उसका कहना है कि वह शाकिब के साथ ही रहना चाहती है और जब वह जेल से बाहर आ जाएगा, तब वह जिंदगीभर उसके साथ ही रहेगी.

शाकिब के खिलाफ कोर्ट में बयान देने के बाद और उसे सजा मिलने के बाद इशिका का कहना है कि वह बयान उसके परिजनों ने उसे जबरन दिलवाए थे. उस समय वह नाबालिग थी. मगर अब वह अपनी मर्जी से शाकिब के घर आई है और रह रही है. बता दें कि अब इशिका के माता-पिता और परिजन शाकिब के घर पहुंचे और बेटी की घर वापसी को लेकर धरने पर बैठे.

यह भी पढ़ें...

इशिका के माता-पिता पहुंच गए शाकिब के घर और देने लगे धरना

सहारनपुर के ज्वाला नगर इलाके में स्थित शाकिब के घर बुधवार देर शाम इशिका मदान के परिजन और हिंदू संगठन के लोग पहुंच गए और घर के बाहर धरने पर बैठ गए. इसको लेकर क्षेत्र में तनाव हो गया. इशिका के परिजनों का कहना है कि शाकिब के परिजनों ने बेटी का ब्रेनवॉश कर दिया है और उसे जबरन अपने घर पर रखा हुआ है.

दूसरी तरफ इशिका का कहना है कि वह अपनी मर्जी से शाकिब के घर पर रह रही है और जब शाकिर जेल से बाहर आ जाएगा, तब भी उसी के साथ रहेगी. वह शाकिब के साथ ही शादी करेगी. इशिका का कहना है कि उसकी उम्र 18 साल के ऊपर है और वह अपनी मर्जी से शाकिब के घर पर है. इस दौरान अधिकारियों ने भी युवती को समझाने की कोशिश की. मगर उसने अपने माता-पिता के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया.

पुलिस इशिका को अपने साथ ले गई

बता दें कि तनाव बढ़ता देख पुलिस ने युवती को सुरक्षा के साथ अपनी गाड़ी में बैठाया और उसे सिटी कोतवाली लेकर पहुंची. वहां दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ और बातचीत शुरू की. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच संवेदनशीलता के साथ की जा रही है. इस मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

    follow whatsapp