फिरोजाबाद: बारिश ने मचाई तबाही, 2 की मौत, 140 से ज्यादा गाड़ियां डूबीं, घरों में पानी-पानी
प्रदेश में सूखे जैसे हालात के बीच बदले मौसम का प्रभाव कई जिलों में पड़ा है. फिरोजाबाद में बारिश से 2 लोगों की मौत हो…
ADVERTISEMENT
प्रदेश में सूखे जैसे हालात के बीच बदले मौसम का प्रभाव कई जिलों में पड़ा है.
फिरोजाबाद में बारिश से 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
रात 2 बजे के बाद बरस रहे पानी ने लोगों को हलाकान कर दिया है.
घरों में कमर भर पानी भर जाने से बिस्तर, सामान सब डूब गया है.
ADVERTISEMENT
लोग छत पर रहने को मजबूर हैं. टीन शेड वाले घर लगभग डूब चुके हैं.
शिकोहाबाद में मकान गिरने से 6 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
तस्वीर: सुधीर शर्मावहीं जसराना में घर ढहने से एक शख्स की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि अभी तक करीब एक दर्जन से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसमें करीब 15 लोगों के घायल होने की सूचना है.
फिरोजाबाद के बौद्ध आश्रम के एक मोहल्ले में खड़ी 100 से अधिक गाड़ियां पानी में डूब गईं हैं.
रामगढ़ थाना इलाके के जाटवपुरी में 35 से 40 गाड़ियां डूब गईं हैं.
वार्ड नंबर 61 मदीना कॉलोनी में घरों का सामान पानी में तैर रहा है.
घरों के आसपास 6 फुट तक पानी जमा है. लोग छतों पर जा चुके हैं.
ज्यादा जलभराव की स्थिति बौद्ध आश्रम जाटवपुरी, सुहाग नगर, नई आबादी रसूलपुर रामगढ़, शिकोहाबाद के कई इलाके हैं.
ADVERTISEMENT