फिरोजाबाद: अब गांवों तक पसरा जानलेवा बुखार, 100 शैय्या अस्पताल में 400 मरीज, लग रहे नए बेड
फिरोजाबाद में बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के राजकीय मेडिकल कॉलज के 100 शैया अस्पताल में इस समय 400…
ADVERTISEMENT

फिरोजाबाद में बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के राजकीय मेडिकल कॉलज के 100 शैया अस्पताल में इस समय 400 से ज्यादा बच्चे भर्ती हैं. अस्पताल में अतिरिक्त बेड लगाने के बाद भी अब नए मरीजों के लिए जगह नहीं बची है. खबर के मुताबिक, हालात इतने खराब हैं कि एक ही बेड पर दो बच्चों का इलाज किया जा रहा है. दूसरी ओर फिरोजाबाद के गावों में भी इस बुखार ने अपने पैर पसार लिए हैं. गांव में स्वास्थय सेवाएं बेहतर न होने के चलते लोग अपने बच्चों का घर पर ही चारपाई डालकर इलाज कर रहे हैं.









