राजा भैया के परिवार में झगड़ा और आगे बढ़ा! राघवी की पुरानी तस्वीरें लेकर आ गया भाई बृजराज
UP News: राजा भैया का अपनी पत्नी भानवी सिंह से लंबे समय से विवाद चल रहा है. अब इस विवाद में बच्चे भी एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: प्रतापगढ़ की भदरी रियासत के युवराज और यूपी के बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहे विवाद में अब उनके बच्चे भी खुलकर सामने आ गए हैं. राजा भैया के दोनों बेटे जहां अपने पिता की तरफ दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दोनों बेटियां मां के साथ आकर खड़ी हो गई हैं.
परिवार का विवाद इस कदर सार्वजनिक हो रहा है कि सोशल मीडिया पर भाई-बहन आपस में टकरा रहे हैं और एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
पिछले दिनों राजा भैया की बेटी राघवी प्रताप सिंह ने गंभीर आरोप लगाया था. उनका कहना था कि उनका और उनकी मां का पीछा कर रहे हैं. उन्होंने यूपी पुलिस पर गंभीर सवाल उठाते हुआ कहा था कि उनकी मां इन सभी बातों का अकेला सामना कर रही हैं. अब बहन राघवी के आरोपों पर उनके भाई और राजा भैया के बेटे बृजराज प्रताप सिंह का रिएक्शन सामने आया है.
यह भी पढ़ें...

भाई ने बहन पर साधा निशाना
बृजराज ने अपनी बहन राघवी पर निशाना साधा है. बृजराज ने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि दाऊ यानी पिता राजा भैया की सबसे लाडली बड़ी बहन राघवी ही थीं. मगर आज दाऊ की लाडली बेटी हर जगह उनकी झूठी शिकायत के साथ लोगों से गाली गलौच कर रही हैं. इस दौरान बृजराज ने राघवी और राजा भैया के कुछ फोटो भी शेयर किए हैं.
बृजराज ने ट्वीट किया, ये हैं वर्षों से दाऊ से प्रताड़ित होती आ रही हमारी दिद्दा (बड़ी बहन जी) राघवी सिंह. इस प्रकार झेली इन्होंने प्रताड़ना. सच तो ये है कि दाऊ ने चारों बच्चों में सबसे अधिक स्नेह, प्रोत्साहन, महत्व यदि किसी को दिया है तो हमारी बड़ी बहन को, वो दाऊ की लाडली थीं ये सभी जानते हैं.
'पिता की चहेती थीं बड़ी बहन'
बृजराज ने आगे लिखा, बचपन में खेल खेल में भी कहीं झगड़ा हो जाता था तो हम दोनों भाईयों को डर लगता था कि दिद्दा कहीं हमारी शिकायत दाऊ से न कर दें. विडंबना देखिये कि आज वही दाऊ की लाडली बेटी हर जगह उनकी झूठी शिकायत के साथ लोगों से इस प्रकार गाली गलौच कर रही हैं.
आमने-सामने भाई-बहन
बता दें कि पिछले एक हफ्ते से भाई-बहन खुलकर सामने आ गए हैं और दोनों के बीच सोशल मीडिया पर टकराव देखने को मिल रहा है. दोनों के बीच डटकर जुबानी टकराव हो रहा है. हाल ही में राजा भैया के दूसरे बेटे ने अपनी मां का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें दावा किया गया था कि भानवी सिंह अपनी सास के साथ मारपीट कर रही हैं.
आपको बता दें कि राज भैया और भानवी सिंह के बीच तलाक का केस चल रहा है. दोनों काफी लंबे समय से अलग रह रहे हैं. भानवी सिंह ने राजा भैया के खिलाफ मारपीट, अवैध संबंधों का आरोप लगाया है. फिलहाल भदरी रियासत में चल रहा पारिवारिक विवाद अब खुलकर सामने आ गया है.