गजब ही हुआ! स्क्रूटनी के बाद अपनी जुड़वा बहन दिव्या से ही पिछड़ी 12वीं की टॉपर दिव्यांशी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

स्क्रूटनी के बाद अब यूपी बोर्ड इंटर मीडिएट (UP Board Intermediate) की टॉपर बदल गई है. प्रदेश की टॉपर रहीं दिव्यांशी को पछाड़ कर अब उसकी छोटी जुड़वा बहन दिव्या ने सर्वाधिक अंक पाकर बाजी मार ली है. ऐसे में दिव्यांशी अब सेकेंड टॉपर हो गई हैं.

यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर दिव्या के अंक जुड़वा बहन दिव्यांशी से ज्यादा हो गए हैं. यूपी बोर्ड की ओर से वेबसाइट में अंकपत्र पर परिवर्तन कर दिया गया है. फिलहाल दिव्या को यूपी टॉपर मानकर घरवालों में खुशी का माहौल है और मिठाई बांटकर जश्न मनाया जा रहा है. वहीं दिव्यांशी को भी बहन की इस सफलता से काफी खुशी है.

बता दें कि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 18 जून को जारी हुआ था, जिसमें फतेहपुर जिले की जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज की छात्रा दिव्यांशी ने 500 में 477 अंक लेकर यूपी टॉप किया था. लेकिन उसके साथ जुड़वा बहन दिव्या भी इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुई थी और उसके अंक काफी कम रह गए थे, लेकिन पढ़ाई में तकरीबन एक जैसी होने के कारण दिव्या को अपने परिणाम पर विश्वास नहीं हो रहा था कि हिंदी और विज्ञान में इतने कम अंक कैसे आए हैं. साथ ही हिंदी के अंकों को लेकर वह कतई भरोसा नहीं कर रही थी.

दिव्या ने हिंदी में 56 अंक के साथ अंकपत्र में 500 में से 433 अंक हासिल किया था. पहले से ही वह कहती रही कि हिंदी और भाैतिक विज्ञान विषय में अंकित अंक सही नहीं हैं, इसकी जांच करवाई जाए. जिसके बाद यूपी बोर्ड टॉपर घोषित दिव्यांशी के पिता राधेकृष्णा नवरात्र के समय 29 सितंबर को दूसरी जुड़वा बेटी दिव्या को लेकर प्रयागराज स्थित यूपी बोर्ड के कार्यालय गए थे और माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय में अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा से मुलाकात करके दिव्या के परीक्षा के परिणाम के बारे में जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

साथ ही हिंदी और भौतिक विज्ञान की उत्तरपुस्तिका को निकलवाकर स्क्रूटनी करने का अनुरोध किया था और पिता के अनुरोध पर उत्तरपुस्तिकाएं निकलवाई गईं तो पता चला कि हिंदी की उत्तर पुस्तिका के मुख्यपृष्ठ पर 94 अंक दर्ज थे.

मौजूद अफसर ने उत्तर पुस्तिका के अंदर प्रत्येक उत्तर पर मिले अंकों का जोड़ा तो अंक 94 ही निकले. इसी तरह भौतिक विज्ञान की उत्तर पुस्तिका जांची गई तो उसमें 99 अंक निकले. जिसके बाद हिंदी में 38 और भौतिक विज्ञान में 8 अंक के साथ कुल 46 अंक बढ़ने के बाद दिव्या के कुल अंक 479 हो गए हैं. इस तरह उसने अपनी जुड़वा बहन प्रदेश टॉपर रहीं दिव्यांशी को पीछे कर दिया. जिसके बाद यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर आनलाइन अंकपत्र में संशोधन कर दिया गया है.  

ADVERTISEMENT

UP Board 2022 12th Result released: यूपी बोर्ड 12वीं में फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT