Fact Check: ‘शमी बेबो को बर्थडे तक विश नहीं करता’, हसीन जहां के इस दावे में कितना सच?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Mohammad Shami & Haseen Jahan News: बेशक क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार परफॉर्मेंस कर मोहम्मद शमी ने लाखों प्रशंसकों के दिल में जगह बना ली हो, लेकिन दूसरी तरफ उनकी पत्नी हसीन जहां उनपर हमला करना का को मौका नहीं छोड़ रही हैं. इस बीच मंगलवार, 28 नवंबर को हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट में लंबा-चौड़े कैप्शन में शमी पर जमकर निशाना साधा. हसीन की ओर से किए गए कई दावों में यह भी दावा था कि शमी अपनी बेटी को बर्थडे तक विश नहीं करते हैं. यूपी तक ने हसीन के इस दावे की पड़ताल करने की कोशिश की, खबर में आगे जानिए हमें क्या पता चला?

सबसे पहले जानिए हसीन ने क्या दावा किया?

हसीन ने कहा, “शमी अहमद ने कभी भी अपनी बेटी बेबो के साथ बात या मुलाकात करने की कोशिश नहीं की, बर्थडे में बेबो को विश तक नहीं करता. मैंने कई बार बात करवाने की कोशिश की तो शमी अहमद ने बेबो को बोला कि बीजी रहता हूं कॉल नहीं करना. हसीन ने शमी पर हमला बोलते हुए आगे कहा, “शमी अहमद अरबपति इंसान है. क्या उसकी बेटी को एक अच्छे इंटरनेशनल स्कूल नहीं पढ़ना चाहिए? उसने मना कर दिया बेटी के एडमिशन के लिए. एक पिता की कोई भी जिम्मेदारी नहीं उठाता है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Haseen Jahan (@hasinjahanofficial)

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या है सच्चाई?

हसीन के दावे ‘शमी…बर्थडे में बेबो को विश तक नहीं करता’ की जब हमने तस्दीक करने की कोशिश की, तो कुछ और ही कहानी हमें पता चली. दरअसल, यूपी तक की इस पड़ताल में हसीन जहां का यह दावा गलत निकला, क्योंकि इसी साल 17 जुलाई को मोहम्मद शमी ने अपनी बेटी बेबो को इंस्टाग्राम पर विश किया था.

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

शमी न विश करते हुए कहा था, “आप मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं और मैं इसे कभी हल्के में नहीं लेता. अल्लाह आपकी सभी उम्मीदें और सपने सच करें. जन्मदिन मुबारक हो स्वीटहार्ट.”

 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT