इटावा जिला अस्पताल के बाहर बहू और ससुर में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक महिला पति द्वारा जहरीला पदार्थ खाने के बाद उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी. ससुर ने वहां पहुंचकर महिला से गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद महिला भी चुप नहीं रही और उसने भी ससुर को मुंहतोड़ जवाब दिया. किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मारपीट में महिला को सर और हाथ में चोटें भी आईं हैं. महिला ने बताया कि उसके पति ने किसी बात को लेकर जहरीला पादार्थ खा लिया है. ऐसी ही खबरों का पढें यहां