यूपी को सौर क्षेत्र में 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता मिली: ऊर्जा मंत्री शर्मा

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश को सौर ऊर्जा और संबंधित क्षेत्रों में करीब दो लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता मिली है. राज्य के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने यह जानकारी दी.

उन्होंने यहां पीटीआई-भाषा को बताया कि राज्य सरकार ने ‘उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति 2022’ पेश की है, जिसका मकसद राज्य में 2027 तक 22 गीगावाट की हरित ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापित करना है.

वह उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जिसने लखनऊ में वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए 10-12 फरवरी तक रोड शो के लिए पिछले हफ्ते नयी दिल्ली का दौरा किया था.

शर्मा ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश लक्ष्यों पर एक सवाल के जवाब में कहा, ”नीति अभी दो महीने पुरानी है और हमें पहले ही सौर तथा संबंधित क्षेत्रों में दो लाख करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता मिल चुकी हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्रों की परियोजनाओं के साथ ही रूफटॉप सौर परियोजनाओं से राज्य में हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा.

शर्मा ने कहा कि इसके अलावा सरकार का लक्ष्य अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क और मॉडल सोलर सिटी आदि का विकास करना है.

उन्होंने निवेशकों से राज्य में निवेश करने का आग्रह किया और कहा कि सरकार विभिन्न सब्सिडी के अलावा अन्य रूप में सौर ऊर्जा उत्पादन और भंडारण के लिए प्रोत्साहन दे रही है.

ADVERTISEMENT

लखनऊ: स्कूटी पर कपल को रोमांस करना पड़ा भारी, पुलिस ने लिया ऐसा एक्शन अब नहीं करेंगे हरकत

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT