ENBA में इंडिया टुडे ग्रुप के Tak चैनल्स की धूम, बेस्ट डिजिटल मीडिया न्यूज चैनल समेत मिले ये अवॉर्ड्स
साल 2023 के ENBA अवॉर्ड्स में इंडिया टुडे ग्रुप के Tak चैनल्स ने अपने कंपीटीटर्स को काफी पीछे छोड़ दिया है.
ADVERTISEMENT

ENBA awards.
ENBA Awards 2023: साल 2023 के ENBA अवॉर्ड्स में इंडिया टुडे ग्रुप के Tak चैनल्स ने अपने कंपीटीटर्स को काफी पीछे छोड़ दिया है. Tak चैनल्स के यूपी Tak को हिंदी का बेस्ट डिजिटल मीडिया न्यूज चैनल का अवॉर्ड मिला है. Tak चैनल्स को कुल 9 अवॉर्ड मिले हैं. यूपी Tak के अलावा मुंबई Tak, Biz Tak, स्पोर्ट्स Tak, साहित्य Tak और क्राइम Tak ने भी अवॉर्ड जीते हैं. यानी Tak के कुल 6 चैनलों ने अवॉर्ड शो में अपनी धमक दिखाई है.









