चुनाव आयोग मर गया, सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा...मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अखिलेश ने दिया विस्फोटक बयान
अखिलेश ने चुनाव आयोग का तीखा हमला बोला है. अखिलेश ने कहा, "यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है. चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा."
ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav News: मिल्कीपुर में विधानसभा की उपचुनाव की वोटिंग हो गई है, अब 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे. मगर दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने उपचुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं. वहीं, अब इस मामले में अखिलेश का एक लेटेस्ट बयान सामने आ गया है. अखिलेश ने चुनाव आयोग का तीखा हमला बोला है. अखिलेश ने कहा, "यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है. चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा."
इसके अलावा, अखिलेश यादव ने दावा किया, "पुलिस-प्रशासन का रवैया अलोकतांत्रिक रहा. दर्जनों बूथों पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंटों को डराया-धमकाया गया." सपा प्रमुख ने आरोप लगाया, "भाजपा ने मिल्कीपुर में बेईमानी के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए. भाजपा के गुंडों ने मिल्कीपुर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए अराजकता की. पुलिस-प्रशासन का उन्हें खुला संरक्षण मिला. पुलिस-प्रशासन ने भाजपा के गुंडों को खुली छूट देकर चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया."
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन ने मतदाताओं के बीच डर का माहौल बनाकर मतदान को प्रभावित किया. उन्होंने दावा किया कि भाजपा के समर्थकों ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने फर्जी मतदान किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि फर्जी मतदान करते हुए कुछ लोगों को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने स्वयं पकड़ा है. उन्होंने कहा, ‘‘मिल्कीपुर उपचुनाव में रायपट्टी अमानीगंज में फर्जी वोट डालने की बात अपने मुंह से कहने वाले ने साफ कर दिया कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त हैं. निर्वाचन आयोग को और क्या सबूत चाहिए.’’