फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण के गेटअप पर बोले डिप्टी CM पाठक- ये भावनाओं से खिलवाड़ है
फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Aadi Purush) का विरोध जोर पकड़ता जा रहा है. वजह है रावण के रोल में अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali khan) का…
ADVERTISEMENT

फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Aadi Purush) का विरोध जोर पकड़ता जा रहा है. वजह है रावण के रोल में अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali khan) का गेटअप. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी फिल्म में रावण के गेटअप को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी सांसद सात्री महाराज ने कहा है कि रावण को खिलजी के रूप में दिखाने की कोशिश की गई है. यह बेहद नींदनीय है.









