लेटेस्ट न्यूज़

प्रिय बेटा बड़कू, किस मजबूरी में मां ने मुंह खोला... बड़े बेटे शिवराज के आरोपों पर राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ये क्या बता गईं!

यूपी तक

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक और बाहुबली नेता राजा भैया के घर में मचा पारिवारिक बवाल दिन-ब-दिन तीखा होता जा रहा है. पहले मामला राजा भैया और भानवी सिंह तक ही संबंधित था पर अब राजा भैया के दोनों बेटे शिवराज प्रताप सिंह और बृजराज भी इस विवाद में एंट्री ले चुके हैं.

ADVERTISEMENT

Raja Bhaiya and Bhanvi Singh, raja bhaiya and bhanvi singh dispute, raghuraj pratap singh alias raja bhaiya, raja bhaiya, Bhanvi Singh,   Kunwar Akshay Pratap Singh, up news
Raja Bhaiya-Bhanvi Singh
social share

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक और बाहुबली नेता राजा भैया के घर में मचा पारिवारिक बवाल दिन-ब-दिन तीखा होता जा रहा है. पहले मामला राजा भैया और भानवी सिंह तक ही संबंधित था पर अब राजा भैया के दोनों बेटे शिवराज प्रताप सिंह और बृजराज भी इस विवाद में एंट्री ले चुके हैं. दोनों बेटों ने मां-पिता के बीच के इस झगड़े में पिता का पक्ष लेते हुए अपनी मां को पहले ही गलत ठहराया था. इस बीच भानवी सिंह ने जब बुधवार को एक्स पर कुछ नए वीडियो और आरोप पोस्ट कर दिए तो बड़े बेटे शिवराज का एक नया एक्स पोस्ट सामने आ गया. इस पोस्ट में शिवराज ने एक वीडियो भी लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि इस वीडियो में भानवी सिंह हैं जो चप्पल चला रही हैं. अब बेटे का ये नया पोस्ट सामने आने के बाद भानवी सिंह ने एक और एक्स पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने बेटों की कथित एक पुरानी तस्वीर भी लगाई है और दावा किया है कि उनके साथ दोनों बेटों को भी घर से निकाला गया था.

यह भी पढ़ें...