फिरोजाबाद में मिले खतरनाक हेमरोजेनिक डेंगू के मामले, WHO के हवाले से डीएम ने की पुष्टि
फिरोजाबाद में बुखार की वजह से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार सुबह भी 2 बच्चों की मौत की खबर…
ADVERTISEMENT
फिरोजाबाद में बुखार की वजह से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार सुबह भी 2 बच्चों की मौत की खबर सामने आई है. मौते के आंकड़ों को लेकर भी अलग-अलग बयानबाजी देखने को मिल रही है. इस बीच फिरोजाबाद डीएम चंद्र विजय सिंह ने WHO की टीम के हवाले से बताया है कि यहां हेमोरेजिक डेंगू है, जो काफी खतरनाक है. ऐसे मामलों में प्लेटलेट्स अचानक से घट जाती हैं. मसूढ़ों से खून निकलता है. डीएम ने बताया कि इसे लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्हें गंदगी और पानी जमा होने की समस्या को दूर करने के लिए कहा जा रहा है.
फिलहाल यूपी के फिरोजाबाद, कानपुर, कासगंज और फर्रुखाबाद समेत कई जिलों में बुखार का कहर देखने को मिल रहा है. इनमें फिरोजाबाद की स्थिति काफी चिंताजनक है. स्थिति यह है कि कोविड-19 के लिए बनाई गई 100 बेड की व्यवस्था भी फुल हो चुकी है. फिलहाल 260 से अधिक बच्चे भर्ती हैं. मरीजों के लिए बेड नहीं है, तो पत्थर के बेचों पर इलाज की तस्वीरें भी सामने आई हैं.
बुखार संक्रमित इलाकों में माइक लेकर निकले जिलाधिकारी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
डीएम चंद्र विजय सिंह आज खुद माइक लेकर बुखार से संक्रमित इलाके झलकारी नगर, ऐलान नगर कैलाश नगर, कौशल्या नगर, सुदामा नगर में निकले। डीएम ने ने माइक लगाकर अनाउंसमेंट किया लोगों को सावधान किया और लोगों से हाथ उठाकर आश्वासन लिया कि वे अपनी गली मोहल्ले में जाकर लोगों को खुद समझ जाएंगे और खुद भी सफाई रखेंगे। अगर किसी घर में कूलर में या किसी घड़े में पुराना पानी है तो उसको तत्काल हटाएंगे। डीएम ने गरीब लोगों को मच्छरदानी भी बांटी.
मौत का सही आंकड़ा नहीं आ पा रहा सामने: फिरोजाबाद में डेंगू मौत का सही आंकड़ा सामने नहीं आ रहा है. स्वास्थ्य महकमा कहता है कि उनके पास मेडिकल कॉलेज में होने वाली या एस एन मेडिकल कॉलेज, आगरा में होने वाली मौत की ही जानकारी है. इसके अलावा अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल, घरों में या अन्य जगह इलाज करा रहे मामलों में होने वाली मौत का कोई आंकड़ा उनके पास नहीं है. यही वजह है कि आंकड़ों को लेकर अलग-अलग तस्वीर सामने आ रही है. बता दें कि मंगलवार को ही फिरोजाबाद के सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा था कि मृतकों की संख्या 52 हो गई है, जबकि बुधवार को डॉक्टर ए के सिंह (अपर निदेशक स्वास्थ्य आगरा मंडल) ने मृतकों की संख्या 41 बताई थी.
जांच की रिपोर्ट आई, डेंगू स्क्रबटायफस, लेप्टो स्पायरोसिस जैसी बीमारी की पुष्टि
ADVERTISEMENT
अपर निदेशक स्वास्थ्य आगरा मंडल के डॉक्टर ए के सिंह कहते हैं कि बुखार का कारण जानने के लिए कुछ ब्लड सैंपल भेजे गए थे और एलाइसा का टेस्ट भी किया गया. डेंगू स्क्रबटायफस , लेप्टो स्पायरोसिस बीमारी के होने की रिपोर्ट आई हैं. यह ज्यादातर गंदगी जलभराव से वायरस और मच्छर के पनपने के कारण होती है. मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ संगीता अनेजा कहती हैं कि उन्होंने 27 सैंपल का एलाइसा टेस्ट कराया था. इसमें से 22 की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है, 5 की नेगेटिव आई है. यह माना जा सकता है कि इस समय फिरोजाबाद में डेंगू का ही प्रकोप है.
यूपी में बुखार से हुई मौतों पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा
ADVERTISEMENT
यूपी के कई शहरों में बुखार से हो रही मौतों, खासकर बच्चों की मौत को लेकर योगी सरकार निशाने पर है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी तक की रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार को घेरा है. प्रियंका गांधी ने फिरोजाबाद में पत्थर के बेचों पर लिटाकर इलाज करने से जुड़ी तस्वीर को लेकर सरकार पर तंज कसा है. प्रियंका ने ट्वीट में लिखा है, ‘उप्र में फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा व अन्य कई जगहों पर बुखार से बच्चों समेत 100 लोगों की मौत हो जाने की खबर बहुत ही चिंताजनक है. उप्र सरकार ने अभी भी स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं. अस्पतालों का हाल देखिए. ये है आपकी इलाज की “नंबर 1” सुविधा?’
उप्र में फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा व अन्य कई जगहों पर बुखार से बच्चों समेत 100 लोगों की मौत हो जाने की खबर बहुत ही चिंताजनक है।
उप्र सरकार ने अभी भी स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।
अस्पतालों का हाल देखिए। ये है आपकी इलाज की “नंबर 1” सुविधा? pic.twitter.com/IdjkxLbpox
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 2, 2021
ADVERTISEMENT