डरा रही हैं यमुना एक्सप्रेसवे पर पड़ीं दरारें, तेज रफ्तार गाड़ियों संग हो न जाए एक्सीडेंट?
आगरा से नोएडा तक के सफर को आसान बनाने के लिए बनाया गया यमुना एक्सप्रेसवे धीमे धीमे कर ‘बदहाली के कगार’ पर है. यमुना एक्सप्रेस…
ADVERTISEMENT
आगरा से नोएडा तक के सफर को आसान बनाने के लिए बनाया गया यमुना एक्सप्रेसवे धीमे धीमे कर ‘बदहाली के कगार’ पर है.
यमुना एक्सप्रेस वे पर कई जगह दरार पड़ गई हैं. हालातों को देखकर यह कहना भी गलत नहीं होगा कि यमुना एक्सप्रेसवे का सफर खतरनाक और जोखिम भरा होता जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आरोप है कि यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी सड़कों की देखरेख में लापरवाही बरत रही है और हीला हवाली कर रही है.
यमुना एक्सप्रेसवे के किनारों कई जगहों पर सड़क टूटी हुई नजर आ रही है. जबकि जिन जगहों पर डाबर रोड बनाई गई है, वहां से डाबर उखड़ रहा है.
ADVERTISEMENT
एक्सप्रेसवे के किनारे कई जगहों पर मिट्टी के ढेर लगे नजर आ रहे हैं. खंदौली टोल के पास भी कई जगह रोड पर लगे स्टड उखड़ गए हैं.
वहीं, दूसरी तरफ एक्सप्रेसवे पर हादसों की संख्या में लगातार इजाफा भी हो रहा है.
ADVERTISEMENT
हालातों के मद्देनजर लोग नजर गड़ाए बैठे हैं कि यमुना एक्सप्रेसवे की सड़कें आखिर कब तक सही हो पाती हैं?
ADVERTISEMENT