‘अन्य मजहबों ने अपनी बात थोपी मगर सनातन…’ सीएम योगी का गोरखपुर में दिया गया बयान खूब चर्चाओं में
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर गोरखपुर में बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर गोरखपुर में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ सनातन एकता है. इसी के साथ सीएम योगी ने कहा, अनेक मजहब, संप्रदाय हुए. उन लोगों ने अपने अनुसार अपनी बातों को थोपने का प्रयास किया है. मगर सनातन धर्म किसी पर अपनी बात थोपता नहीं है.
सीएम योगी ने आगे कहा, आज करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. ये सनातन एकता है. मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि यहां ना जाति, ना भाषा और ना ही क्षेत्र का भेद है. यहां कोई भेद नहीं है. सभी संगम में जाकर डुबकी लगा रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सनातन को मजबूती प्रदान को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, महाकुंभ सनातन की धारा को मजबूती प्रदान कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश है कि एकता से अखंड रहेगा देश.
यह भी पढ़ें...
महाकुंभ में जाति-भाषा का भेद नहीं- सीएम योगी
हाल ही में सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया था. सीएम योगी ने कहा था, महाकुंभ में तो हर व्यक्ति आएगा. वहां किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं है. सीएम योगी ने आगे कहा था, महाकुंभ में ना जाति का भेद है, ना पंत का भेद है, ना क्षेत्र का भेद है, ना भाषा का भेद है. महाकुंभ में तो पूरा देश आ रहा है.
सीएम योगी ने आगे कहा था, अभी तक महाकुंभ में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. भारत और चीन के बाद किसी देश में 45 करोड़ की जनसंख्या निवास करती है? सीएम योगी ने आगे कहा, एक अस्थाई शहर में 45 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा कर चला जाए, तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. मगर कुछ लोगों को हमेशा नकारात्मकता फैलाते हैं.