लेटेस्ट न्यूज़

CO जियाउल हक मर्डर केस में CBI ने इस शख्स से शुरू कर दी पूछताछ, राजा भैया का क्या होगा?

संतोष शर्मा

बता दें कि साल 2013 में हुए डीएसपी जियाउल हक मर्डर केस की जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिर शुरू हो गई है. इस मामले में राजा भैया आरोपी हैं.

ADVERTISEMENT

CO जियाउल हक मर्डर केस में CBI ने इस शख्स से शुरू कर दी पूछताछ, राजा भैया का क्या होगा?
CO जियाउल हक मर्डर केस में CBI ने इस शख्स से शुरू कर दी पूछताछ, राजा भैया का क्या होगा?
social share

साल 2013 में हुआ सीओ जियाउल हक हत्याकांड (DSP Jiyaul Hak Case News) का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. दरअसल इस मामले की जांच सीबीआई (CBI) कर रही है. इस मामले में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh News) भी आरोपी हैं. आज साल 2023 चल रहा है. मगर पिछले 10 सालों से ये केस राजा भैया का पीछा नहीं छोड़ रहा है.

यह भी पढ़ें...