लेटेस्ट न्यूज़

बुलंदशहर का हिस्ट्रीशीटर नाइफ परिवार की लड़की नासरीन संग करने आया था कोर्ट मैरिज, फोटो क्लिक करवा रहा था तभी हुआ कांड

मुकुल शर्मा

UP News: बुलंदशहर का हिस्ट्रीशीटर नाइफ 2 दिन पहले अपने परिवार की लड़की नासरीन को लेकर फरार हुआ था. आज वह कोर्ट मैरिज करने आया था. तभी उसके साथ कांड हो गया.

ADVERTISEMENT

Bulandshahr, Bulandshahr news, Bulandshahr crime news, Bulandshahr crime, Bulandshahr police, up news, बुलंदशहर, बुलंदशहर न्यूज, बुलंदशहर पुलिस, बुलंदशहर क्राइम न्यूज, यूपी न्यूज
Bulandshahr news
social share
google news

UP News: बुलंदशहर के हिस्ट्री शीटर बदमाश नाइफ का अफेयर अपनी पड़ोसी और परिवार की लड़की नासरीन से था. आज नाइफ उसके साथ कोर्ट मैरिज करने कोर्ट परिसर आया था. मगर यहां अचानक 2 युवकों ने उसकी हत्या कर दी. दिनदहाड़े प्रेमिका नासरीन के सामने ही चाकू से ताबड़तोड़ वार करके, नाइफ को मार डाला गया.

बता दें कि हिस्ट्रीशीटर की हत्या से हड़कंप मच गया. जिस समय नाइफ की हत्या की गई, वह फोटोग्राफर की दुकान पर था और कोर्ट मैरिज के लिए फोटो क्लिक करवा रहा था. बता दें कि हत्या का आरोप नासरीन की भाइयों पर लगा है.

प्रेमिका को लेकर फरार हो गया था नाइफ

मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली नगर क्षेत्र के नरसल घाट का रहने वाला नाइफ पुत्र आबिद कोतवाली नगर का हिस्ट्री शीटर बदमाश है. नाइफ का अपनी ही पड़ोस और परिवार की लड़की नासरीन से से प्रेम संबंध चल रहा था.

यह भी पढ़ें...

दो दिन पहले नाइफ अपनी प्रेमिका नासरीन को लेकर फरार हो गया था. इसको लेकर नासरीन के परिजनों ने नाइफ के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था. आज नाइफ और नासरीन शादी करने के लिए कोर्ट गए थे. दोनों कोर्ट मैरिज करने के लिए फोटो क्लिक करवा रहे थे.

नासरीन के भाई आए और कर दिया कांड

कोर्ट मैरिज की बात नासरीन के भाइयों को पता चला गई. दोनों भाई फोटोग्राफर की दुकान पर पहुंच गए और फोटो क्लिक करवा रहे नाइफ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. इस हमले में मौके पर ही युवक की मौत हो गई और आरोपी मौके से भाग निकले.

प्रेमिका ने भाइयों पर लगाया आरोप

नाइफ की प्रेमिका नासरीन ने पुलिस को बताया है कि उसके भाइयों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. बता दें कि नाइफ के खिलाफ चोरी, चेन स्नेचिंग समेत कई केस में केस दर्ज थे. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस पूरे मामले को लेकर (एएसपी सिटी) बुलंदशहर ने बताया, नाइफ अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए आया था. इसको लेकर युवती के भाइयों में काफी गुस्सा था. युवती के भाइयों ने ही युवक की हत्या की है. 2 दिन पहले ही दोनों फरार हुए थे. मामले की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp