सीएम योगी के साथ फिल्म देखेंगे रजनीकांत, लखनऊ पहुंचे सुपरस्टार कही दिल की बात

यूपी तक

Uttar Pradesh News: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने थिएटर्स में ताबड़तोड़ ओपनिंग के साथ ही छप्परफाड़ कमाई कर रही है. फिल्म को बॉक्स आफिस…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने थिएटर्स में ताबड़तोड़ ओपनिंग के साथ ही छप्परफाड़ कमाई कर रही है. फिल्म को बॉक्स आफिस पर तो कमाल करने के साथ ही सुपरस्टार रजनीकांत को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. दर्शकों के बीच जिस तरह का क्रेज फिल्म को लेकर देखने को मिल रहा है, वह अद्भुत है. फिल्म की सक्सेस रजनीकांत एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं रजनीकांत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ फिल्म देखने जा रहे हैं.

बता दें कि शुक्रवार की शाम अभिनेता रजनीकांत लखनऊ पहुंचे. यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही अपनी फिल्म जेलर देखूंगा. इसकी कामयाबी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये सब ऊपरवाले की कृपा है. बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत 18 से 20 अगस्त तक, यानी तीन दिनों की यूपी यात्रा पर हैं. इस दौरान वे अयोध्या, काशी और मथुरा के मंदिरों में भगवान के दर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें...

दो साल बाद आई है रजनीकांत की फिल्म

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रजनीकांत शनिवार को मिलने वाले हैं. वहीं जेलर फिल्म की बात करे तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. दो साल बाद रजनीकांत की कोई फिल्म रिलीज हुई है. जब-जब रजनीकांत की फिल्म रिलीज होती है, साउथ में वह दिन किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं होता. फैन्स दीवाने नजर आते हैं. रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 900 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. रजनीकांत ने ‘जेलर टाइगर’ की भूमिका निभआई है. बता दें कि इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णनन, योगी बाबू, विनायकन, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

    follow whatsapp