लेटेस्ट न्यूज़

कासगंज के बहुचर्चित चंदन हत्याकांड में आया बड़ा फैसला, सभी 28 दोषियों को मिली उम्रकैद की सजा

संतोष शर्मा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने बहुचर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड में अपना फैसला सुना दिया है. आपको बता दें कि कोर्ट ने सभी 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुना दी है.

ADVERTISEMENT

chandan gupta, chandan gupta case, Kasganj Chandan Gupta murder case, what is Chandan Gupta murder case, NIA court, Chandan Gupta murder, Chandan Gupta NIA court, चंदन गुप्ता हत्याकांड, कासगंज, चंदन गुप्ता केस, यूपी न्यूज
chandan gupta, chandan gupta case, Kasganj Chandan Gupta murder case, what is Chandan Gupta murder case, NIA court, Chandan Gupta murder, Chandan Gupta NIA court, चंदन गुप्ता हत्याकांड, कासगंज, चंदन गुप्ता केस, यूपी न्यूज
social share
google news

Chandan Gupta Murder Case Update: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने बहुचर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड में अपना फैसला सुना दिया है. आपको बता दें कि कोर्ट ने सभी 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुना दी है. मालूम हो कि कोर्ट ने 28 लोगों को सोमवार को दोषी करार दिया था. चंदन की 26 जनवरी, 2018 को मोटरसाइकिल पर तिरंगा यात्रा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, अदालत ने दो आरोपियों- नसीरुद्दीन और असीम कुरैशी को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया था.

सलीम ने भी किया सरेंडर

इस मामले में लेटेस्ट अपडेट यह है कि इस हत्याकांड के दोषी सलीम ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. सलीम पर ही चंदन गुप्ता को गोली मारने की बात कही गई है. गुरुवार को दोषी ठहराए गए 28 आरोपियों में 26 आरोपियों ने सरेंडर कर दिया था. अकेले बचे सलीम के खिलाफ कोर्ट ने जारी गैर जमानती वारंट किया था. आज सलीम ने भी सरेंडर कर दिया है. बता दें कि व्हीलचेयर का इस्तेमाल कर सलीम कोर्ट में पहुंचा था. 

सांप्रदायिक हिंसा की प्रकृति की वजह से यह मामला काफी सुर्खियों में रहा जिसमें चंदन की मृत्यु से उस क्षेत्र में हिंसा भड़क गई थी. इन दोषियों को हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा करने और राष्ट्रीय झंडे के अपमान का दोषी करार दिया गया है. अदालत के निर्णय के बाद इन दोषियों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया. भादंसं की इन धाराओं के अलावा, सलीम, वसीम, नसीम, मोहसिन, राहत, बबलू और सलमान को शस्त्र अधिनियम के तहत भी दोषी करार दिया गया है, क्योंकि घटना के दौरान ये लोग हथियार लेकर गए थे. 

शासकीय अधिवक्ताओं एमके सिंह और एल के दीक्षित की अगुवाई में अभियोजन पक्ष ने 18 गवाह पेश किए, जबकि बचाव पक्ष ने 23 गवाह पेश किए. कासगंज में शुरुआती सुनवाई के बाद इस मामले को लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया था. 

यह भी पढ़ें...

क्या हुआ था 26 जनवरी 2018 को?

सरकारी वकीलों के मुताबिक, 26 जनवरी, 2018 की सुबह चंदन गुप्ता अपने भाई विवेक गुप्ता और अन्य साथियों के साथ गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा में जा रहा था. जैसे ही जुलूस तहसील रोड पर जीजीआईसी के गेट के पास पहुंचा, सलीम, वसीम, नसीम और अन्य लोगों के एक समूह ने रास्ता रोक लिया और जुलूस रोक दिया.

 

 जब चंदन गुप्ता ने इसको लेकर आपत्ति की, स्थिति बिगड़ गई और इन आरोपियों ने जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव कर दिया और फायरिंग कर दी। मुख्य आरोपियों में से एक सलीम ने चंदन गुप्ता पर गोली चला दी जिससे चंदन घायल हो गया। चंदन का भाई और अन्य साथी उसे कासगंज थाना ले गए जहां से उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया । अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई।

    follow whatsapp