लेटेस्ट न्यूज़

UP सिपाही भर्ती पेपर लीक में बड़ा एक्शन, परीक्षा कराने वाली कंपनी Edutest हुई ब्लैक लिस्ट

संतोष शर्मा

उत्तर प्रदेश में पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आपको बता दें कि यूपी में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा कराने वाली Edutest नामक कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है.

ADVERTISEMENT

 Paper leak
सांकेतिक तस्वीर
social share

उत्तर प्रदेश में पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आपको बता दें कि यूपी में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा कराने वाली Edutest नामक कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. ये कार्रवाई UPSTF की मेरठ यूनिट की रिपोर्ट आने के बाद की गई है. मालूम हो कि UPSTF ने Edutest कंपनी से संबंधित विनीत आर्य को चार बार नोटिस भी जारी किया है. हालांकि, जब UPSTF ने पूछताछ के लिए विनीत आर्य को बुलाया, तब वह मौके पर नहीं पहुंचे. एसटीएफ को बताया गया कि विनीत आर्य UPSTF की जांच शुरू होते ही अमेरिका चले गए थे और तब से वह वापस नहीं आए हैं.

यह भी पढ़ें...