भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में आरोपी समर सिंह को इलाहाबाद HC से मिली जमानत

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में आरोपी सिंगर समर सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी सिंगर समर सिंह की जमानत मंजूर की. जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच से जमानत मंजूर हुई है.

बता दें कि आकांक्षा दुबे मौत मामले में 8 अप्रैल को समर सिंह की गिरफ्तारी हुई थी. फिलहाल आरोपी समर सिंह वाराणसी की जेल में बंद है.

एक्ट्रेस के परिजनों ने सिंगर समर सिंह पर आकांक्षा दुबे को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच के बाद समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में चार्जशीट दाखिल की थी.

होटल के कमरे में मृत मिली थीं आकांक्षा दुबे

25 वर्षीय भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे इसी साल 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत मिली थीं. वह एक फंदे से लटकी मिली थीं. आकांक्षा भदोही जिला स्थित चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की रहने वाली थीं. वह एक फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी गई थीं और वहां एक होटल में ठहरी हुई थीं.

अगले दिन आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने वाराणसी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि समर और संजय ने तीन साल तक उनकी बेटी का उत्पीड़न किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT