लाइव

Bharat Bandh live: भारत बंद को लेकर अब जयंत चौधरी का आया बयान, जानिए क्या बोले रालोद चीफ

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bharat Bandh Today LIVE: दलित संगठनों ने आज यानी 21 अगस्त के दिन भारत बंद बुलाया है. दरअसल हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी आरक्षण के उप-वर्गीकरण यानी  (सब कैटेगराइजेशन) को लेकर फैसला दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट के इसी फैसले को लेकर दलित संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. इस बंद अब लगातार विपक्षी राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है. यहां आप देखिए भारत बंद को लेकर पल-पल की अपडेट.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:41 PM • 21 Aug 2024

    सड़क पर उतरे चंद्रशेखर आजाद

    भारत बंद के दौरान बुधवार को आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद सड़कों पर उतरे. इस दौरान उन्होंने हाथ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा ले रखी थी. मालूम हो कि यूपी में बसपा के अलावा आजाद समाज पार्टी ने भारत बंद का समर्थन किया है. 

     

  • 03:50 PM • 21 Aug 2024

    आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने कुछ ऐसे किया प्रदर्शन

    लखनऊ में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद के आह्वान के तहत विरोध प्रदर्शन किया. देखें वीडियो.

     

     

  • 12:39 PM • 21 Aug 2024

    Bharat Bandh Live: भारत बंद को लेकर ये बोले जयंत चौधरी

    एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज हो रहे देशव्यापी भारत बंद को लेकर केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह चौधरी का भी बयान सामने आ गया है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए रालोद चीफ जयंत चौधरी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी थी. इसके बाद कानून मंत्री ने संसद में इसपर स्पष्टीकरण भी दे दिया. कैबिनेट ने भी अपनी राय साफ कर दी है तो अब कुछ और नहीं बचा है.

     

  • 10:37 AM • 21 Aug 2024

    चंद्रशेखर बोले- फूट डालो राज करो की साजिश कामयाब नहीं होने देंगे

    भारत बंद को समर्थन करते हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा, आज का ये जनआंदोलन केन्द्र व राज्य सरकारों के लिये स्पष्ट सन्देश है कि अब बहुजन समाज ‘फूट डालो राज करो’ की साजिश को कामयाब नहीं होने देगा. एक तरफ SC-ST में क्रीमीलेयर खोजते हो दूसरी तरफ हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में हमारे जजों को गायब कर देते हों, NFS बताकर आरक्षित वर्ग की सीटें खाली छोड़ देते हो, एकल पद बताकर आरक्षण खत्म कर देते हो और अब हमें आपस में लड़ाने की साजिश भी करते हो. कान खोलकर सुन लो आरक्षण और संविधान विरोधियों धन-धरती और राजपाट में संख्याबल के आधार पर जो हमारा हक बैठता है, अब वो देना ही होगा.

    उन्होंने आगे कहा,  मैंने संसद में ललकारा था आज समाज सड़कों पर ललकार रहा है. बहुत हुआ, अब बहुजनों के अधिकारों पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी तरह का हमला हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. मैं राज्य सरकारों से भी कहना चाहता हूं कि आज बहुजन समाज अपने अधिकारों के लिये मजबूर होकर सड़कों पर आया है, तो राज्य सरकारें भी कानून व्यवस्था मजबूत कर, शांतिपूर्वक आंदोलन में मदद करें, कोई भी सरकार अगर हमारे साथ साजिश करेगी तो उसको भविष्य में अपनी कुर्सी गवानी पड़ेगी मेरे यह शब्द याद रखना. जय भीम, जय भारत, जय मंडल, जय जोहर, जय संविधान.

  • ADVERTISEMENT

  • 09:36 AM • 21 Aug 2024

    सतीश चंद्र मिश्रा का आया बयान

    बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा का भी भारत बंद को लेकर ट्वीट आया है. सतीश चंद्र मिश्रा ने जय भीम लिखा है और बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट शेयर किया है.

     

  • 09:25 AM • 21 Aug 2024

    भारत बंद को लेकर मायावती का आया बड़ा बयान

    भारत बंद के बीच एक बार फिर बसपा चीफ मायावती का बयान सामने आया है. मायावती ने सोशल मीडिया X पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा, बीएसपी का भारत बंद को समर्थन, क्योंकि भाजपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के आरक्षण विरोधी षडयंत्र एवं इसे निष्प्रभावी बनाकर अन्ततः खत्म करने की मिलीभगत के कारण 1 अगस्त 2024 को SC/ST के उपवर्गीकरण व इनमें क्रीमीलेयर सम्बंधी मा. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध इनमें रोष व आक्रोश. इसको लेकर इन वर्गों के लोगों द्वारा आज ’भारत बंद’ के तहत सरकार को ज्ञापन देकर संविधान संशोधन के जरिए आरक्षण में हुए बदलाव को खत्म करने आदि की मांग जबरदस्त, जिसे बिना किसी हिंसा के अनुशासित व शान्तिपूर्ण तरीके से किये जाने की अपील.

    मायावती ने आगे लिखा, 'एससी-एसटी के साथ ही ओबीसी समाज को भी आरक्षण का मिला संवैधानिक हक इन वर्गों के सच्चे मसीहा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के अनवरत संघर्ष का परिणाम है, जिसकी अनिवार्यता व संवेदनशीलता को भाजपा, कांग्रेस व अन्य पार्टियाँ समझकर इसके साथ भी कोई खिलवाड़ न करें.

    आपको बता दें कि बसपा ने पहले ही भारत बंद को अपना समर्थन दे दिया था.

  • ADVERTISEMENT

  • 09:04 AM • 21 Aug 2024

    अखिलेश यादव ने भी किया भारत बंद का समर्थन

    आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी भारत बंद को लेकर बयान दिया है और इस बंद को अपना समर्थन दे दिया है. इसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है. ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा और आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के ख़िलाफ़ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा. शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने पहले ही आगाह किया था कि संविधान तभी कारगर साबित होगा जब उसको लागू करनेवालों की मंशा सही होगी. सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटालों से संविधान और संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी तो जनता को सड़कों पर उतरना ही होगा. जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं.

     

  • 09:01 AM • 21 Aug 2024

    Bharat Band: क्या हो रहा है आज भारत बंद?

    आपको बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण को लेकर बड़ा फैसला सुनााया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्य सरकारों के पास अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के भीतर उप-वर्गीकरण करने का संवैधानिक अधिकार है. सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा था कि इससे उन जातियों को भी आरक्षण का लाभ दिया जा सकेगा, जो सामाजिक और शैक्षणिक रूप से ज्यादा पिछड़ी हैं. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली सात जजों की संविधान पीठ ने 6:1 के बहुमत से यह फैसला दिया था. इस फैसले के विरोध में ही आज दलित संगठनों ने भारत बंद बुलाया है.

follow whatsapp

ADVERTISEMENT