भदोही: पूर्व विधायक विजय मिश्रा के गैंग और रिश्तेदारों की 10 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
भदोही जिले के ज्ञानपुर से पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा और उसके गैंग के सदस्यों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. भदोही जनपद के…
ADVERTISEMENT
भदोही जिले के ज्ञानपुर से पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा और उसके गैंग के सदस्यों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. भदोही जनपद के जिलाधिकारी ने पूर्व विधायक द्वारा अपने गैंग के सदस्यों और रिश्तेदारों के नाम से क्रय की गई 10 करोड़ 65 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है. उक्त जमीन प्रयागराज जनपद में है.
गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस की आख्या के बाद 25 बीघा जमीन को डीएम ने कुर्क करने का निर्देश दिया है.
भदोही के पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने शनिवार को बताया कि जिले के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विजय मिश्रा द्वारा अपने गिरोह के सदस्यों सतीश मिश्रा ,आशीष मिश्रा ,राहुल मिश्रा, अमित मिश्रा (चारों भतीजा) और भाभी दुर्गेश देवी के नाम से प्रयागराज जिले के मेजा तहसील में आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से वास्तविक मूल्य से कम कीमत पर 25 बीघा जमीन खरीदी गई थी.
उन्होंने बताया कि कुख्यात माफिया के खिलाफ चल रही कार्रवाई की कड़ी में जिलाधिकारी गौरांग राठी के आदेश पर ज़मीन को उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत कुर्क कर लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया जमीन की कीमत 10.65 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया इससे पहले भी उक्त माफिया की कई करोड़ की चल-अचल संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.
विजय मिश्रा चार बार के विधायक रहे हैं और इस वक़्त आगरा की जेल में बंद है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक विजय मिश्रा पर कुल 83 मुकदमे दर्ज हैं. अपने एक रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी की कंपनी और पूरी संपत्ति हड़पने सहित बलात्कार जैसे कई अन्य मामलों में वह पिछले ढाई साल से आगरा की जेल में बंद है.
भदोही: पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को लगा बड़ा झटका, 13 साल पुराने केस में हुई सजा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT