बांदा: बिजली का बकाया वसूली करने गए बिजली कर्मियों को कनेक्शन काटने पर दबंगों ने पीटा
बांदा जिले में बिजली कर्मियों को एक गांव में बकाया वसूली करना के बाद कनेक्शन काटना भारी पड़ गया. गांव के दबंगों ने बिजली कर्मियों…
ADVERTISEMENT
बांदा जिले में बिजली कर्मियों को एक गांव में बकाया वसूली करना के बाद कनेक्शन काटना भारी पड़ गया.
गांव के दबंगों ने बिजली कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. साथ ही गंदी गालियां भी दीं और जान से मारने की धमकी भी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
किसी तरह बिजली कर्मियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई.
बिजली कर्मियों ने मामले की शिकायत अपने विभागीय अधिकारियों से की.
ADVERTISEMENT
इसके बाद जेई की शिकायत पर पुलिस ने गांव के 2 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.
मामला देहात कोतवाली के पचनेही गांव का है.
ADVERTISEMENT
बांदा के डीएसपी अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि 14 अक्टूबर को थाना देहात में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है.
उन्होंने बताया कि जेई की टीम पर राजस्व वसूली के दौरान गांव के कुछ लोगों ने मारपीट और गाली-गलौज की है.
डीएसपी अम्बुजा त्रिवेदी के मुताबिक, सूचना पर केस दर्ज कर लिया गया है, आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT