बांदा: मैं जिंदा हूं, प्रधान ने मृत दिखाकर पेंशन बंद करा दी, बुजुर्ग ने DM से लगाई गुहार
यूपी के बांदा में समाज कल्याण विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां विभाग ने नरैनी तहसील क्षेत्र के रहने वाले एक वृद्ध किसान…
ADVERTISEMENT
यूपी के बांदा में समाज कल्याण विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां विभाग ने नरैनी तहसील क्षेत्र के रहने वाले एक वृद्ध किसान की वृद्धा पेंशन उसको मृत दिखाकर बंद करा दी. बुजुर्ग किसान डीएम के पास पहुंचकर अपने जिंदा होने का सबूत पेश करने लगा. बुजुर्ग ने पेंशन दिलाये जाने की गुहार लगाई है.
वृद्ध किसान ने डीएम से कहा- साहब! प्रधान और सचिव ने विभाग से मिलकर मेरी वृद्ध पेंशन कटवा दी, मैं पिछले 1 साल से तहसील से लगाकर समाज कल्याण विभाग में दौड़-दौड़कर परेशान हूं और थक गया हूं. साहब मेरा पेंशन ही जिंदगी का सहारा था. बुजुर्ग की बात ने डीएम को झकझोर दिया और डीएम ने जांच के आदेश देकर समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल पेंशन देने के निर्देश दिए हैं. किसान नरैनी तहसील के रानीपुर गांव का रहने वाला है.
जनसुनवाई के दौरान एक वृद्ध आये थे, जिन्होंने मृत दिखाकर वृद्धा पेंशन बन्द करने के सम्बंध में शिकायत की है. तत्काल समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन दिलाये जाने के निर्देश दिए हैं. जांच भी कराई जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अनुराग पटेल, डीएम बांदा
बांदा: जलकुंभी से भरे तालाब में सफाई करने उतरे DM, फिर दिखा चौंकाने वाला नजारा
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT