बदायूं: गंगा नदी में डूबे मेडिकल कॉलेज के 5 छात्र, 2 को बचाया गया, तीन की तलाश जारी
उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के कोतवाली उझानी क्षेत्र स्थित कछला गंगा घाट पर शनिवार दोपहर स्नान करते समय राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं के एमबीबीएस…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के कोतवाली उझानी क्षेत्र स्थित कछला गंगा घाट पर शनिवार दोपहर स्नान करते समय राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं के एमबीबीएस के 5 छात्र गंगा नदी के गहरे पानी में डूब गए. स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से 2 छात्रों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है, जबकि अन्य 3 छात्रों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं के 2019 बैच के एमबीबीएस के 5 छात्र जय मौर्य निवासी जौनपुर, पवन प्रकाश निवासी बलिया, नवीन सेंगर निवासी हाथरस, अंकुश गहलोत निवासी भरतपुर राजस्थान एवं प्रमोद यादव निवासी गोरखपुर बिना कोई सूचना दिए कछला गंगा घाट पर गंगा स्नान को गए, जहां नहाते समय गहरे पानी में जाने से पांचों डूब गए. स्थानीय गोताखोरों की मदद से अंकुश गहलोत और प्रमोद यादव को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है, जबकि जय मौर्य, पवन प्रकाश और नवीन सेंगर की तलाश प्रशासन द्वारा गोताखोरों की मदद से की जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि आज दिनांक 18/2/2023 समय करीब 13.30 बजे कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर स्नान करने के स्थान से दूर हट कर श्मशान घाट के निकट मेडिकल कॉलेज के 5 छात्र गंगा में स्नान करते समय पानी में डूब गए. स्थानीय गोताखोरों की मदद से अंकुश गहलौत (23) पुत्र भूपेंद्र गहलोत निवासी भरतपुर राजस्थान, प्रमोद यादव (22) पुत्र जयनारायण निवासी गोरखपुर को सकुशल बचा लिया गया, जबकि शेष 3 छात्र नवीन सेंगर (22) निवासी हाथरस, पवन यादव (24) निवासी बलिया और जय मौर्य (26) निवासी जौनपुर की गंगा में स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं, जिलाधिकारी बदायूं मनोज कुमार ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के 2019 बैच के MBBS के 5 छात्रों के गंगा स्नान के समय गंगा में डूबने की जानकारी मिलने पर वे स्वयं एसएसपी और अधीनस्थों के साथ कछला गंगा घाट पर पहुंचे और वहां चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को देखा.
जिला अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि उनकी देखरेख में पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी तक लापता तीनों छात्रों में से किसी का कुछ भी पता नहीं चल सका है. स्थानीय नागरिकों एवं प्रशासन के गोताखोरों की मदद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने घटना को बहुत दुखद बताते हुए कहा कि इस घटना की जांच कराई जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT