जेल में ही मनेगी आजम खान की ईद, जमानत पर फैसला टला, अब 4 मई को सुनवाई
जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की जमानत पर फैसला फिलहाल टल गया है. ऐसे में आजम खान की ईद अब…
ADVERTISEMENT
जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की जमानत पर फैसला फिलहाल टल गया है. ऐसे में आजम खान की ईद अब जेल में ही मनेगी. बता दें कि आजम खान पर दर्ज 72 मामलों में 71 में उन्हें जमानत मिल चुकी है. ये शत्रु संपत्ति कब्जे का 72वां मामला है, जिस पर आजम की जमानत को लेकर कोर्ट में सुनवाई जारी है.
दरअसल, आजम खान की जमानत पर यूपी सरकार ने अड़ंगा लगा दिया है. यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कि आजम की जमानत पर उसे कुछ नए तथ्य पेश करने हैं. इसलिए यूपी सरकार ने नए तथ्यों को पेश करने के लिए कोर्ट से मोहलत मांगी. इसके बाद यूपी सरकार की इस अर्जी को हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया.
यूपी सरकार के नए पक्ष जानने के लिए आजम खान की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट फिर से सुनवाई करेगा. अब आजम खान की जमानत अर्जी पर 4 मई को सुनवाई होगी.
बता दें कि जजमेंट रिजर्व होने के 5 महीने बाद हाईकोर्ट फिर से मामले की सुनवाई करेगा. 4 दिसंबर 2021 को सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने इस मामले में अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आजम पर बोले केशव, ‘यह समाजवादी पार्टी की बीमारी, मैं डॉक्टर नहीं जो इलाज करूं’
ADVERTISEMENT