यूपी पुलिस भर्ती का पेपर फिर लीक कराने की कोशिश? बड़ी जानकारी आई सामने, कैंडिडेट्स सावधान रहें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP Police Bharti Exam
UP Police Bharti Exam
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा जल्द होने वाली है. पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीख भी सामने आ चुकी हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर पैसे देकर आगामी परीक्ष का प्रश्न पत्र उपलब्घ कराए जाने के दावे भी किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर फिर से लीक करवाने के दावे चल रहे हैं. इसको लेकर एक बार फिर अभ्यर्थियों में परीक्षा को लेकर डर बैठ गया है. अब इसी को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से अहम बयान सामने आया है.

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों को गलत करार दिया है. इसी के साथ पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी की गई है. बोर्ड द्वारा छात्रों को भरोसा दिलाया गया है कि परीक्षा में गड़बड़ी नहीं होगी और बोर्ड परीक्षा करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

क्या कहा यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया, ‘कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कतिपय ठगों द्वारा अभ्यर्थियों से आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती -2023 की आगामी परीक्षा के प्रश्न पत्र  पैसे लेकर उपलब्ध कराये जाने के झूठे दावे किए जा रहे है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके बाद बोर्ड की तरफ से ट्वीट किया गया, बोर्ड द्वारा इस प्रकार की समस्त सूचनाओं पर एसटीएफ़ के माध्यम से वैधानिक करवाई करायी जा रही है. बोर्ड सभी अभ्यर्थियों को आश्वस्त करता है कि परीक्षा को पूर्ण शुचिता से कराने हेतु कटिबद्ध है एवं पूर्ण रूप से तैयार है.

इन तारीखों पर होगी भर्तियां

आपको बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने 60244 कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. मगर पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इसके बाद सरकार ने फिर भर्ती परीक्षा आयोजित करवाने की बात कही थी. हाल ही में सरकार ने फिर भर्ती परीक्षा आयोजित करवाने का आदेश दिया था.

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि 23, 24, 25,30 और 31 अगस्त में भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. इस बार भर्ती परीक्षा में कोई गड़बड़ नहीं हो और पेपर लीक नहीं हो, इसके लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड और योगी सरकार ने पूरी कमर कस ली है.
 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT