नसरुल्ला से शादी कर 4 महीने बाद भारत लौटी दो बच्चों की मां अंजू, क्या वापस पाकिस्तान जाएगी?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Anju Returns to India: राजस्थान के अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गई दो बच्चों की मां अंजू आखिरकार भारत लौट आई है. पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्ला से निकाह करने के बाद अंजू काफी चर्चा में आ गई थी. इधर काफी समय से वो भारत आने की कोशिश में थीं. आपको बता दें कि अंजू की एक तस्वीर भी सामने आई है. वह वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटी है. वैसे अंजू पहले से शादीशुदा थी. भारत में अरविंद नाम के शख्स से उसकी शादी हो रखी थी. इनके दो बच्चे भी थे. लेकिन यहां अपने बच्चों और पति को छोड़कर वह वैध कागजों के साथ पाकिस्तान चली गई थी. मालूम हो कि अंजू का संबंध यूपी के जालौन और बलिया से है.

आखिरकार 4 महीने बाद अंजू 29 नवंबर को भारत लौट आई. भारत आने के बाद पंजाब के अमृतसर में मास्क पहने और शॉल ओढ़े अंजू ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत की. वे हड़बड़ी में कैमरे से मुंह छिपाते हुए जाते दिखी. रुंधे हुए गले से अंजू ने कहा- ‘मैं खुश और मैं कुछ नहीं कहना चाहती हूं.’ अभी ये साफ नहीं है कि अंजू हमेशा के लिए भारत लौटी है या फिर वापस पाकिस्तान जाएगी.

गौरतलब है कि अंजू राजस्थान के भिवाड़ी से 25 जुलाई बाघा बॉर्डर से होते हुए पाकिस्तान अपने प्रेमी के पास पहुंची थी. इसके बाद अंजू ने वहां जाकर इस्लाम धर्म कबूल कर फातिमा बनकर नसरुल्लाह से निकाह किया. अंजू की नसरूल्लाह से 2019 में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT