लेटेस्ट न्यूज़

जालौन की अंजू अब बनीं फातिमा, देखिए इस वीडियो में सुना रही हैं नसरुल्लाह से इश्क की कहानी

यूपी तक

अपने प्रेमी से पाकिस्तान मिलने गई अंजू अब फातिमा बन गई है. फातिमा बन अंजू ने वहां अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

अपने प्रेमी से पाकिस्तान मिलने गई अंजू अब फातिमा बन गई है. फातिमा बन अंजू ने वहां अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया है. अब अंजू खुलकर सामने आ गई है और अपने प्यार के किस्से पाक मीडिया को खूब सुना रही है. आपको बता दें कि अंजू भारत में अपने पति और बच्चों से झूठ बोलकर पाकिस्तान अपने प्रेमी से मिलने चली गई थी. अंजू ने अपने पति से कहा था कि वह जयपुर घूमने जा रही है. मगर वह पाकिस्तान चली गई थी. अंजू का संबंध यूपी के जालौन और बलिया से है.

यह भी पढ़ें...