लेटेस्ट न्यूज़

शाइस्ता-अफशां के साथ STF को थी लंबे वक्त से विजय लक्ष्मी चौधरी की तलाश, शातिर है ये लेडी डॉन

आयुष अग्रवाल

लेडी डॉन विजय लक्ष्मी चौधरी के बारे में बताने से पहले हम आपको उन लेडी डॉन के बारे में बताते हैं, जो लगातार एसटीएफ के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई हैं.

ADVERTISEMENT

शाइस्ता-अफशां के साथ STF को थी लंबे वक्त से विजय लक्ष्मी चौधरी की तलाश, शातिर है ये लेडी डॉन
शाइस्ता-अफशां के साथ STF को थी लंबे वक्त से विजय लक्ष्मी चौधरी की तलाश, शातिर है ये लेडी डॉन
social share

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस और यूपी एसटीएफ को लेडी डॉन लगातार चुनौती दे रही हैं. यूपी की कई ‘लेडी डॉन’ इस समय एसटीएफ के लिए सिर दर्द बनी हुई हैं. शायद ही कभी पुलिस और एसटीएफ ने सोचा होगा कि उन्हें यूपी में इतनी महिला अपराधियों से भी जूझना पड़ेगा. इसी बीच एसटीएफ के हाथों बस्ती की लेडी डॉन विजय लक्ष्मी चौधरी लग गई है. इसे बस्ती पुलिस और एसटीएफ अपनी बड़ी सफलता मान रही है.

यह भी पढ़ें...