भाई को कुर्बान किया गया…मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अब अफजाल ने खानदान का नाम लेकर ली शपथ
मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर गाजीपुर का अंसारी परिवार काफी गुस्से में हैं. परिवार द्वारा मुख्तार को जहर देकर मारने का आरोप लगाया जा रहा है. अब मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने बड़ी शपथ ली है.
ADVERTISEMENT

Mukhtar Ansari, Afzal Ansari
Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी की मौत के साथ ही उत्तर प्रदेश की धरती पर से बाहुबली और माफियागीरी की दुनिया का एक अहम चैप्टर हमेशा के लिए बंद हो गया. मगर इसका मतलब ये नहीं है कि मुख्तार से संबंध रखने वाला गाजीपुर का अंसारी परिवार अब चुप हो जाएगा. दरअसल मुख्तार के परिवार के कई सदस्य राजनीति में हैं. खुद मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं और इस बार अफजाल को अखिलेश यादव ने गाजीपुर से ही चुनाव में उतारा है. दूसरी तरफ अंसारी परिवार के कई सदस्य समाजवादी पार्टी से विधायक भी हैं.









