होली के बाद यूपी का मौसम लेगा यू-टर्न, अब ऐसा रहेगा UP Weather
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में होली के रंग अभी पूरी तरह सूखे भी नहीं होंगे कि मौसम एक नया रंग दिखाने की तैयारी में है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा अनुमानों के अनुसार, होली (14 मार्च 2025) के बाद यूपी के मौसम में बड़ा यू-टर्न देखने को मिलेगा.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में होली के रंग अभी पूरी तरह सूखे भी नहीं होंगे कि मौसम एक नया रंग दिखाने की तैयारी में है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा अनुमानों के अनुसार, होली (14 मार्च 2025) के बाद यूपी के मौसम में बड़ा यू-टर्न देखने को मिलेगा. जहां होली के दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने माहौल को तरोताजा रखा, वहीं अब गर्मी धीरे-धीरे अपने पांव पसारने वाली है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से इजाफा होगा और प्रदेश में गर्म हवाएं चलने की संभावना है.
होली पर मौसम का मिजाज
होली 2025 के मौके पर उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ने लोगों को थोड़ा चौंकाया. पश्चिमी यूपी में मेरठ, सहारनपुर और आगरा जैसे शहरों में हल्की बारिश और तेज हवाओं ने होली के रंगों में थोड़ा भंग डाला, वहीं पूर्वी यूपी में लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज में मौसम अपेक्षाकृत शुष्क रहा. IMD के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से होली से पहले और इसके दौरान मौसम में यह बदलाव देखा गया. इस दौरान अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15-18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
होली के बाद गर्मी की दस्तक
मौसम विभाग का कहना है कि होली के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने से मौसम में बड़ा बदलाव आएगा. 16 मार्च से शुरू होने वाले सप्ताह में पछुआ हवाएं (Westerly Winds) फिर से सक्रिय होंगी, जो गर्म और शुष्क हवा को पूरे प्रदेश में फैलाएंगी.
यह भी पढ़ें...
क्षेत्रवार मौसम का अनुमान
पश्चिमी यूपी (मेरठ, आगरा, नोएडा): होली के बाद मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा. 17-18 मार्च से धूप तेज होगी और तापमान 25-35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हवा में नमी की मात्रा कम होने से दिन गर्म और रातें अभी भी हल्की ठंडी रहेंगी.
पूर्वी यूपी (लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर): यहां भी गर्मी बढ़ेगी, लेकिन तापमान पश्चिमी यूपी की तुलना में थोड़ा कम रहेगा. अधिकतम तापमान 24-34 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.
बुंदेलखंड: इस क्षेत्र में गर्मी का असर सबसे ज्यादा होगा. झांसी और बांदा जैसे इलाकों में तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच सकता है.
किसानों और आम लोगों पर असर
मौसम के इस बदलाव का असर किसानों पर भी पड़ेगा. रबी फसलों की कटाई का समय नजदीक है और बढ़ता तापमान फसलों को प्रभावित कर सकता है. विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि वे फसलों की सिंचाई और सुरक्षा के लिए पहले से तैयारी कर लें. वहीं, आम लोगों को गर्मी से बचने के लिए हाइड्रेशन और हल्के कपड़ों का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है. खासकर दोपहर 12 से 3 बजे के बीच धूप में निकलने से बचने की चेतावनी जारी की गई है.
होली के बाद उत्तर प्रदेश का मौसम एक नया मोड़ लेने जा रहा है. ठंड और बारिश की विदाई के साथ गर्मी अपनी जगह बना रही है. ऐसे में लोगों को मौसम के इस यू-टर्न के लिए तैयार रहना होगा. मौसम विभाग की सलाह है कि आने वाले दिनों में सेहत और सुरक्षा को प्राथमिकता दें, ताकि गर्मी का मौसम भी उत्साह के साथ बीते.