36 सालों बाद महाकुंभ में फायर ऑफिसर संजीव को टकराईं उनकी फ्रेंड रहीं रश्मि गुप्ता, मुस्कुराएं और फिर ये हुआ
UP News: प्रयागराज महाकुंभ में फायर सेफ्टी अफसर संजीव कुमार और टीचर रश्मि गुप्ता की मुलाकात 36 साल बाद हुई. दोनों शाहजहांपुर के गांधी फैजान डिग्री कॉलेज में साथ पढ़ते थे. महाकुंभ में दोनों के बीच जो बातचीत हुई, अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
ADVERTISEMENT

UP News: महाकुंभ मेले को लेकर एक धारणा ये भी है कि महाकुंभ या कुंभ मेलों में लोग बिछड़ जाते हैं. ये सच भी है, लेकिन साल 2025 के महाकुंभ में कुछ अलग भी हुआ. यहां दशकों से बिछड़े 2 लोग ऐसे मिले कि अब वायरल हो गए. ये कहानी महाकुंभ में तैनात फायर अधिकारी की है. वह महाकुंभ मेले में 36 साल पुरानी महिला दोस्त से मिले और अब दोनों की वीडियो वायरल हो गई.
संजीव कुमार 36 साल बाद रश्मि गुप्ता से मिले
प्रयागराज महाकुंभ में फायर सेफ्टी अफसर संजीव कुमार और टीचर रश्मि गुप्ता की मुलाकात 36 साल बाद हुई. दोनों शाहजहांपुर के गांधी फैजान डिग्री कॉलेज में साथ पढ़ते थे. महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर-2 में स्थित अग्नि शमन विभाग के मुख्यालय में यह यादगार मुलाकात हुई. संजीव ने इस पल को अपने मोबाइल में कैद किया.
वीडियो में दोनों पुराने दिनों की यादें साझा करते नजर आए. संजीव और रश्मि अपनी मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करने के बाद वायरल हो गए. सोशल मीडिया में कुंभ मेले के दौरान उनकी मुलाकात के वीडियो को अब तक 50 लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं और लाखों लोगों ने शेयर किया है.
यह भी पढ़ें...
दोनों ने कॉलेज के दिनों को किया याद
रश्मि गुप्ता वर्तमान में लखनऊ के केके वी इंटर कॉलेज में अध्यापिका हैं. उन्होंने वीडियो में संजीव के कॉलेज के दिनों के व्यवहार और आचार-विचार के बारे में बात की. दोनों के बीच हंसी-मजाक भी हुआ. लोगों ने इस पुरानी दोस्ती की मुलाकात को खूब पसंद किया. लोग इस दोस्ती को महाकुंभ की अनोखी यादगार बताकर संजीव सिंह की खूब प्रशंसा कर रहे हैं.
संजीव कुमार से मिलने परिवार संग आई रश्मि गुप्ता
संजीव कुमार सिंह मौजूद समय में फायर सर्विस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. संजीव सिंह ने बताया कि वह महाकुंभ से अपने कॉलेज की एक सुनहरी याद को अपने साथ लेकर जा रहे है. अपनी याद को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि सहारनपुर में रहने के दौरान उन्होंने बीएससी बॉटनी से स्नातक किया. कॉलेज में कई मित्र रहे. प्रदेश सरकार की सेवा मे आने के बाद कॉलेज के मित्रों से चाह कर भी मुलाकात नहीं हो पाती थी.
फोन से कभी-कभार बात हुआ करती थी. महाकुंभ में वह ड्यूटी पर आए, तो उन्होंने अपनी कुछ तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट की, जिसे देख उनकी कॉलेज की फ्रेंड रश्मि गुप्ता अपने पति व बेटी के साथ मिलने महाकुंभ आ गईं. उन्हें देखकर वह पहले ही नजर में पहचान गए.
संजीव कुमार सिंह ने बताया, इसके बाद महाकुंभ में ही रश्मि के परिवार संग खूब सारी बाते हुई और पुरानी यादों को याद किया गया. बता दें कि संजीव सिंह अब अपनी पुरानी यादों की पोटली लेकर वापस अपने जनपद वापस लौट जाएंगे.