पाकिस्तान में बैठे-बैठे जालौन की अंजू अब गा रही I Love my India, देखिए बना रही कैसी रील
Anju In Pakistan: पहले पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा हैदर (Seema Haider News) और अब भारत से पाकिस्तान गई अंजू, ये दोनों ही महिलाएं इस…
ADVERTISEMENT

Anju In Pakistan: पहले पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा हैदर (Seema Haider News) और अब भारत से पाकिस्तान गई अंजू, ये दोनों ही महिलाएं इस वक्त चर्चाओं के केंद्र में हैं. बता दें कि दोनों ही अपने-अपने प्यार के लिए सरहद लांघकर अपने परिवार को छोड़कर चली गई हैं. इस बीच अंजू का सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में अंजू 15 अगस्त के मौके पर देशभक्ति के गाने पर रील बनाती हुई नजर आ रही है. लगातार वीडियो और अपने बयानों के चलते चर्चा में रहने वाली अंजू ने अब मीडिया से भी दूरी बना ली है. बता दें कि अंजू ने नसरुल्ला के साथ सोशल मीडिया पर एक अकाउंट बनाया है, जिस पर लगातार वह वीडियो डाल रही है. मालूम हो कि अंजू का संबंध यूपी के जालौन और बलिया से है.
फिर हुआ अंजू का वीडियो का वायरल
लंबे समय बाद अंजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें अंजू देशभक्ति गाना ‘यह दुनिया एक दुल्हन’ पर डांस करती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अंजू की चर्चा होने लगी है. जब इस संबंध में नसरुल्ला से संपर्क किया गया, तो उसने कुछ भी बात करने से मना कर दिया.
अंजू का एक्स्टेंड हुआ वीजा
आपको बता दें कि 15 अगस्त से पहले 14 अगस्त को पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस होता है. इस मौके पर अंजू कई लोगों के साथ पाकिस्तान में जश्न मानती हुई और केक काटती हुई नजर आई. इसके बाद पाकिस्तान में दिए एक इंटरव्यू में अंजू ने कहा कि वो भारत की बेटी है. भारत में उसका जन्म हुआ है, वो भारत आएगी. पाकिस्तान अच्छा और खूबसूरत है. भारत भी उसको पसंद है. मालूम हो कि अंजू का वीजा बढ़ चुका है. हालांकि वीजा कितने समय के लिए एक्सटेंड हुआ, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें...
नसरुल्ला के साथ बनाया नया अकाउंट
अंजू ने नसरुल्ला के साथ सोशल मीडिया पर अपना नया अकाउंट बनाया है. इस अकाउंट पर अंजू लगातार नए वीडियो पोस्ट कर रही है. इन वीडियो के चलते अंजू एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रही है.
पुलिस और सुरक्षा एजेंसी कर रहीं जांच पड़ताल
इस पूरे मामले में पुलिस व सुरक्षा एजेंसी जांच पड़ताल कर रही है। लेकिन अभी तक कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ। भिवाड़ी पुलिस की तरफ से भी कोई बड़ा एक्शन नहीं दिया गया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर पुलिस व सुरक्षा एजेंसी आखिर क्यों चुप हैं।