मुस्लिम महिलाओं को कथित तौर पर रेप की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि दास ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है. सोशल मीडिया पर बवाल बढ़ने के बाद मुनि दास ने माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया है.
सीतापुर में बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास ने कहा, “सभी माताओं-बहनों से मैं क्षमा मांगता हूं…अगर मेरी किसी भी बात से माताओं-बहनों की आत्मा को ठेस पहुंचा तो इसके लिए मुझे क्षमा करें. सभी माताएं-बहनें मेरे लिए पूज्य हैं. मैं सभी नारी जाति का सम्मान करता हूं.”
मैं सभी माताओं बहनों से क्षमा मांगता,अगर मेरी किसी भी बात से उनको ठेस पहुंचा हो तो, मैं सभी नारी जाति का सम्मान करता हूं @myogiadityanath @myogioffice @Igrangelucknow @UMahilaayog @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/ARHRrlOWxg
— महंत बजरंगमुनि उदासीन (@H8cHqHp9xHTwfNq) April 8, 2022
गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने शुक्रवार को मुनि दास के इस विवादित टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए यूपी पुलिस से उनकी गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “ये शख्स सरेआम महिलाओं का बलात्कार करने की बातें कर रहा है. समाज में जिस प्रकार धर्म के नाम पर जहर घोला जा रहा है ये हमारे देश के लिए बहुत ही खतरनाक है. यूपी पुलिस तुरंत इस आदमी को गिरफ्तार कर सजा दिलाए.”
ये शख्स सरेआम महिलाओं का बलात्कार करने की बातें कर रहा है। समाज में जिस प्रकार धर्म के नाम पर ज़हर घोला जा रहा है ये हमारे देश के लिए बहुत ही खतरनाक है। @Uppolice तुरंत इस आदमी को अर्रेस्ट कर सज़ा दिलाए! https://t.co/qCJxh9XhZ2
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 8, 2022
बता दें कि महंत बजरंग मुनि दास का मुस्लिम महिलाओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में वह एक मस्जिद के सामने मुस्लिम महिलाओं से कथित तौर पर रेप करने की धमकी दिए. इस मामले में सीतापुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
वायरल वीडियो में खैराबाद स्थित मस्जिद के सामने महंत बजरंग मुनि दास अपने समर्थकों के बीच कहते हुए सुनाई दिए, “यहां कई गांव में सूअरों का बाड़ा है, जहां मेरी हत्या के लिए सूअरों ने 28 लाख रुपये इकट्ठा किया है. मैं बहुत प्यार से तुमको समझा दे रहा हूं…अगर यहां तुमने कोई एक हिंदू लड़की छेड़ी, तो मैं खुलेआम तुम्हारे घर से तुम्हारी बहू-बेटियों को उठाकर लाकर बलात्कार करूंगा…सूअर बाड़े के लोग सुन लो, न सूअरबाड़ा रहेगा और न तुम लोग रहोगे.”
इस मामले में सीतापुर पुलिस ने कहा था, “थाना खैराबाद पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार समुचित धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है. उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.”
सीतापुर: मस्जिद के सामने महंत पर नफरती बयान देने का आरोप, वीडियो वायरल, पुलिस कर रही जांच