अपना यूपी

सीतापुर: मुस्लिम महिलाओं को लेकर कही थी अपमानजनक बात, बवाल बढ़ा तो महंत ने मांगी माफी

मुस्लिम महिलाओं को कथित तौर पर रेप की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि दास ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है. सोशल मीडिया पर बवाल बढ़ने के बाद मुनि दास ने माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया है.

सीतापुर में बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास ने कहा, “सभी माताओं-बहनों से मैं क्षमा मांगता हूं…अगर मेरी किसी भी बात से माताओं-बहनों की आत्मा को ठेस पहुंचा तो इसके लिए मुझे क्षमा करें. सभी माताएं-बहनें मेरे लिए पूज्य हैं. मैं सभी नारी जाति का सम्मान करता हूं.”

गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने शुक्रवार को मुनि दास के इस विवादित टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए यूपी पुलिस से उनकी गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “ये शख्स सरेआम महिलाओं का बलात्कार करने की बातें कर रहा है. समाज में जिस प्रकार धर्म के नाम पर जहर घोला जा रहा है ये हमारे देश के लिए बहुत ही खतरनाक है. यूपी पुलिस तुरंत इस आदमी को गिरफ्तार कर सजा दिलाए.”

बता दें कि महंत बजरंग मुनि दास का मुस्लिम महिलाओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में वह एक मस्जिद के सामने मुस्लिम महिलाओं से कथित तौर पर रेप करने की धमकी दिए. इस मामले में सीतापुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

वायरल वीडियो में खैराबाद स्थित मस्जिद के सामने महंत बजरंग मुनि दास अपने समर्थकों के बीच कहते हुए सुनाई दिए, “यहां कई गांव में सूअरों का बाड़ा है, जहां मेरी हत्या के लिए सूअरों ने 28 लाख रुपये इकट्ठा किया है. मैं बहुत प्यार से तुमको समझा दे रहा हूं…अगर यहां तुमने कोई एक हिंदू लड़की छेड़ी, तो मैं खुलेआम तुम्हारे घर से तुम्हारी बहू-बेटियों को उठाकर लाकर बलात्कार करूंगा…सूअर बाड़े के लोग सुन लो, न सूअरबाड़ा रहेगा और न तुम लोग रहोगे.”

इस मामले में सीतापुर पुलिस ने कहा था, “थाना खैराबाद पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार समुचित धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है. उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.”

सीतापुर: मस्जिद के सामने महंत पर नफरती बयान देने का आरोप, वीडियो वायरल, पुलिस कर रही जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 14 =

बीच जंगल बॉलीवुड के इस गानें पर झूमती दिखीं हसीन जहां क्रिकेटर रिंकू सिंह के मालदीव वाली वेकेशन की देखें 7 अनदेखी तस्वीरें घर में क्यों नहीं रखते ताजमहल की तस्वीर या शोपीस? 12 ज्योतिर्लिंग और 151 शिवलिंग…काशी के इस मंदिर में है महादेव का अद्भुत लोक, देखें गैंगस्टर जीवा पर गोलीबारी में घायल बच्ची को देखने पहुंचे CM योगी, चॉकलेट देकर कही ये बात क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता सरनेम बदलने वाली हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ! खुद किया खुलासा मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की कहानी अमिताभ की नातिन को डेट कर रहा ये एक्टर? यूपी से है कनेक्शन वकील बनकर गैंगस्टर संजीव जीवा को गोली मारने वाले की तस्वीर आई सामने BHU दाखिले का प्रोसेस शुरु, जानें अंतिम तारीख, और आवेदन का तरीका स्विमिंग पूल किनारे खड़ीं श्वेता तिवारी का ये लुक देखा आपने? Photos जमकर वायरल चुनावों में वायरल हो जाती हैं पीली साड़ी वाली मैडम, आजकल क्या कर रही हैं रीना द्विवेदी? मोहम्मद कैफ और पूजा की शादी की कहानी है इंट्रेस्टिंग, प्रेम के लिए तोड़ी थी हर दीवार इस मामले में IIT कानपुर पूरे देश में नंबर 1, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन, कितनी है फीस रुबीना से रूबी बन मुस्लिम युवती ने की शादी, फिर मुश्किल में फंसी तो यूं बची कितना ऊंचा है ताजमहल का प्रवेश द्वार? यूपी के इन 8 जिलों में दिखेगा हीट वेव का असर, IMD ने दिया ये अपडेट महिला पहलवानों को लेकर भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने बाराबंकी में कह दी बड़ी बात निरहुआ-आम्रपाली की हो गई ‘शादी’? दोनों के गले में दिखी माला