शादी करने बैठा था दूल्हा तभी आई कॉल, कहा वॉट्सऐप चेक करो, दिखीं लड़की की अश्लील तस्वीरें
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दुल्हन के घर पर बारात लेकर आए एक दूल्हे ने शादी…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दुल्हन के घर पर बारात लेकर आए एक दूल्हे ने शादी करने से मना कर दिया और बारात लेकर वापस लौट गया. जयमाला कार्यक्रम से पहले अचानक दूल्हे द्वारा शादी से इनकार करने से सब हैरान हो गए. यह पूरा मामला 29 मई का है.
आइए पूरा मामला जानते हैं…
दरअसल, शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के एक गांव मे दो परिवारों की आपसी सहमति के बाद दूल्हा बारातियों के साथ दुल्हन के घर पहुंचा. चारों तरफ हंसी-खुशी का माहौल था. फिर अगवानी की रस्म पूरी हुई, तभी दूल्हे के मोबाइल पर घंटी बजी और दूल्हे को फोन करने वाले युवक ने व्हाट्सएप्प चेक करने को कहा. जब दूल्हे ने व्हाट्सएप्प चेक किया तो उसकी होने वाली पत्नी की एक युवक के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें उसे देखने को मिलीं. इसके बाद दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया और बारातियों सहित वापस लौट गया. इस घटना के बाद हंसी-खुशी का माहौल गमगीन में तब्दील हो गया. इसी बीच किसी ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी.
पुलिस ने दुल्हन के पिता की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले को लेकर सीओ शोहरतगढ़ गर्वित सिंह ने बताया कि दुल्हन के पिता ने तस्वीरें भेजने वाले युवक के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.