आरके विश्वकर्मा बने UP के नए कार्यवाहक डीजीपी, 2 महीने में ये भी होंगे रिटायर, जानें इनकी प्रोफाइल

संतोष शर्मा

उत्तर प्रदेश सरकार ने  यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी (UP New DGP) के नाम की घोषणा की है. बता दें कि योगी सरकार ने आईपीएस…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश सरकार ने  यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी (UP New DGP) के नाम की घोषणा की है. बता दें कि योगी सरकार ने आईपीएस अधिकारी आरके विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया है. आरके विश्वकर्मा भी करीब  2 महीने ही इस पद पर बने रहेंगे, क्योंकि 2 महीने बाद वह भी रिटायर हो रहे हैं. बता दें कि इससे पहले डां. देवेंद्र सिंह चौहान यूपी के कार्यवाहक डीजीपी थे, जो बीते शुक्रवार को रिटायर हो गए थे.

कौन हैं आरके विश्वकर्मा

आरके विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं. इनका जन्म 1963 में जौनपुर में हुआ था. ये 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आरके विश्वकर्मा ने आईआईटी रुड़की से बीटेक और आईआईटी दिल्ली से एमएस किया है. इसके साथ ही उन्होंने आईआईटी दिल्ली से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पीएचडी की है.

यह भी पढ़ें...

कहां-कहां हुई नियुक्तियां

पुलिस अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आरके विश्वकर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रयागराज और लखनऊ भेजे गए. इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर मेरठ में इन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं.

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के तौर पर आरके विश्वकर्मा बस्ती, फतेहगढ़, नैनीताल में भी तैनात रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तौर पर यह फैजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर में भी रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तौर पर इनकी नियुक्ती एटा,प्रयागराज, मुरादाबाद, एसटीएफ, मैनपुरी, आगरा में भी हुई हैं.

ये जिम्मेदारी भी संभाली

पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर आरके विश्वकर्मा पुलिस उपमहानिरीक्षक, लखनऊ रेंज, मेरठ रेंज, पीएसी मुरादाबाद के पद पर तैनात रहे. इस दौरान वह बीएसएफ नई दिल्ली में भी नियुक्त रहे. इसके बाद आरके विश्वकर्मा, पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ, पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक काननू-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, अपर पुलिस महानिदेशक एसआईटी, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी मुख्यालय जैसे अहम पदों पर भी नियुक्त रहे.

ये प्रशिक्षण प्राप्त किए

आरके विश्वकर्मा ने अपनी पुलिस सेवा के दौरान भी कई प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं. इन्होंने दिल्ली से नेशनल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी का प्रशिक्षण और कम्प्यूटराइजेशन ऑफ पुलिस रिकार्ड एनसीआरबी का प्रशिक्षण प्राप्त किया है तो वहीं हैदराबाद से कम्प्यूटर एवं इंटरनेट क्राइम का प्रशिक्षण प्राप्त किया है.

इसके साथ ही आरके विश्वकर्मा ने न्यूयॉर्क पुलिस के साथ इंडियन सिक्योरिटी कॉन्क्लेव में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है. आरके विश्वकर्मा ने ओवर फंक्शनिंग ऑफ इंटरनेशनल पुलिस टास्क फोर्स बोस्निया में भी ट्रेनिंग ली है. इसके साथ ही इन्होंने जापान पुलिस और इजराइल पुलिस के साथ भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है.

अपनी पुलिस सेवा के दौरान आरके विश्वकर्मा को कई मेडलों से सम्मानित किया जा चुका है, जिसमें से पुलिस मेडल एवं विशिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति पुलिस मेडल, बीएसएफ-सीआरपीएफ का प्रशंसा चिन्ह, पुलिस महानिदेशक उ०प्र० का प्रशंसा चिन्ह, प्लेटनम व अति उत्कृष्ट सेवा मेडल भी शामिल है.

    follow whatsapp