अपना यूपी

10 फरवरी को यूपी में इन्वेस्टर समिट का पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को लखनऊ का दौरा करेंगे और उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र का भी दौरा करेंगे और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

बयान के अनुसार, मोदी सुबह करीब 10 बजे लखनऊ में निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और दोपहर करीब पौने तीन बजे वह मुंबई के शिवाजी टर्मिनस से सोलापुर वंदे भारत और मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में वैश्विक व्यापार शो का भी उद्घाटन करेंगे और ‘इन्वेस्ट यूपी 2.0’ की भी शुरुआत करेंगे.

उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 का आयोजन 10 से 12 फरवरी तक होना है। यह राज्य सरकार का एक प्रमुख निवेशक सम्मेलन है.

बयान में कहा गया है कि यह सम्मेलन दुनिया भर के नीति निर्माताओं, उद्योगपतियों, शिक्षाविदों, थिंक-टैंक और नेताओं को सामूहिक रूप से व्यापार के अवसरों का पता लगाने और साझेदारी करने के लिए एक मंच पर लाएगा.

दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाये जाने के बारे में बयान में कहा गया है कि यह ‘न्यू इंडिया’ के लिए बेहतर, कुशल और यात्री अनुकूल परिवहन बुनियादी ढांचे के निर्माण के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन देश की नौवीं वंदे भारत ट्रेन होगी.

बयान के अनुसार, नई विश्व स्तरीय ट्रेन मुंबई और सोलापुर के बीच संपर्क को बेहतर करेगी और सोलापुर में सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, सोलापुर के पास पंढरपुर और पुणे के पास आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों को जोड़ेगी.

मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत ट्रेन दसवीं वंदे भारत ट्रेन होगी। यह महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों जैसे नासिक, त्र्यंबकेश्वर, साईंनगर शिरडी, शनि सिंगणापुर के लिए और बेहतर संपर्क मुहैया करेगा.

मुंबई में सड़क यातायात की भीड़ को कम करने और वाहनों की आवाजाही को सुचारू करने के लिए, प्रधानमंत्री सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड (एससीएलआर) और कुरार अंडरपास को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

वह मुंबई के मरोल में अलजामिया-तुस-सैफिया (सैफी अकादमी) के नए परिसर का भी उद्घाटन करेंगे. अलजामिया-तुस-सैफिया, दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है.

सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के मार्गदर्शन में यह संस्थान समुदाय की साहित्यिक संस्कृति की रक्षा करने के लिए काम कर रहा है.

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट: राष्ट्रपति को इस बार नहीं दी जाएगी लखनऊ शहर की चाभी, जानें वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 6 =

देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे देखिए ऑफिस के अंदर अतीक अहमद की ‘ऐशगाह’, यहीं सजती थी मुजरे की महफिल जिस आलीशान ऑफिस से अतीक अहमद बनाता था अपराधों की प्लानिंग, वहीं से मिले कट्टे और कैश देखिए अंदर से कैसा है राजा भैया की पत्नी का ‘राजमहल’, अब हेरिटेज बनाए जाने की तैयारी आजमगढ़: मंडलीय अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज अयोध्या: रामनवमी पर रामलला की पोशाक का होगा खास अंदाज, देखें उत्तर प्रदेश के इन शहरों में है बारिश का ऑरेंज अलर्ट, देखिए कैसा रहेगा यहां का मौसम गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ी आई लेटेस्ट अपडेट, इतना फीसदी बनकर हुआ तैयार जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं