लेटेस्ट न्यूज़

शौहर शारिक ने बीवी गुड़िया को ये क्या खिला मछली की तरह तड़पाया!

संजीव शर्मा

बिजनौर में शारिक ने अपनी पत्नी गुड़िया को जहरीला खाना खिलाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की. आरोपी का मकसद अपनी प्रेमिका उजमा से शादी करना था.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

बिजनौर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शारिक नामक पति ने अपनी पत्नी गुड़िया की जान लेने की कोशिश की है. आरोप है कि शारिक की पड़ोस में रहने वाली उजमा नाम की महिला से प्रेम संबंध है और अपनी पत्नी को रास्ते से हटाकर उसी से शादी करना चाहता था.
 

2

2/7

शारिक ने अपनी प्रेमिका उजमा से जहरीला खाना बनवाया और पत्नी गुड़िया को यह कहकर खिला दिया कि यह होटल का खाना है. खाना खाते ही गुड़िया की तबीयत बिगड़ गई.  ये सब देखते हुए भी शारिक उसे तड़पता छोड़कर घर से फरार हो गया. 
 

3

3/7

मोहल्ले के लोगों ने जब गुड़िया की हालत देखी तो उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बताया कि समय पर इलाज मिलने के कारण गुड़िया की जान बच गई है, लेकिन उसकी स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.
 

4

4/7

गुड़िया की मां के अनुसार, गुड़िया की शादी शारिक से 6 साल पहले हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही शारिक अपनी पत्नी को धमकियां देता था और उजमा के साथ घर बसाना चाहता था. गुड़िया उसके लिए सबसे बड़ा रोड़ा बन गई थी.
 

5

5/7

गुड़िया ने पुलिस को बताया कि शारिक अपनी प्रेमिका उजमा से शादी करना चाहता था. इसी मकसद के तहत उसने गुड़िया को जहरीला खाना खिलाकर उसकी हत्या की कोशिश की ताकि वह उजमा के साथ रह सके. 
 

6

6/7

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत अस्पताल पहुंची और पीड़िता के परिजनों के बयान दर्ज किए. बता दें कि पुलिस ने आरोपी पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
 

7

7/7

पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति और उजमा के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच जारी रखी है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp