अश्लील इशारे करने वाली ये 2 लड़कियां महक और परी अरेस्ट, इनके ऐसे वीडियो खूब वायरल

यूपी तक

संभल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सोशल मीडिया पर अश्लील रील्स और वीडियो बनाने वाली 'महक और परी' नाम की दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
Sambhal News

1/6

संभल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सोशल मीडिया पर अश्लील रील्स और वीडियो बनाने वाली 'महक और परी' नाम की दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
 

sambhal news

2/6

इन वीडियो में ये लड़कियां अश्लील इशारे करती थीं, अश्लील बातें करती थीं और गाली-गलौज करती थीं, जिसके बाद इन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाता था.
 

sambhal news

3/6

पिछले कई दिनों से ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में थे और अब जाकर पुलिस ने इन पर कार्रवाई की है. संभल की असमोली पुलिस ने न सिर्फ महक और परी को गिरफ्तार किया है बल्कि उनके साथ हिना नाम की एक और युवती और आलम नाम के एक युवक को भी पकड़ा है.
 

sambhal news

4/6

पुलिस के मुताबिक, आलम ही इन वीडियो को रिकॉर्ड करता था और माना जा रहा है कि वह इन्हें एडिट भी करता था. ये चारों फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है.
 

sambhal news

5/6

महक और परी संभल के असमोली क्षेत्र के शहवाजपुर गांव की रहने वाली हैं और आपस में दोस्त हैं. ये दोनों 'Mehakpari143' नाम से सोशल मीडिया अकाउंट चलाती थीं जहां से ये अपनी रील्स और वीडियो अपलोड करती थीं.
 

sambhal news

6/6

संभल पुलिस ने परी और महक के खिलाफ BNS की धारा 296(B) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया था जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई. हिना और आलम के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जा रही है.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp