जुकाम होने पर नई दुल्हन चली गई बाबा बृजेंद्र यादव के पास, फिर हुआ बड़ा कांड
कानपुर के सचेंडी में एक फर्जी बाबा ने इलाज के नाम पर नई-नवेली दुल्हन के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ADVERTISEMENT

1/7
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फर्जी बाबा ने तंत्र-मंत्र और इलाज के नाम पर नई-नवेली दुल्हन के साथ शर्मनाक हरकत कर डाली.

2/7
बता दें कि कानपुर के सचेंडी इलाके में हाल ही में शादी हुई 20 वर्षीय युवती को बुखार और जुकाम की शिकायत थी. इलाज से राहत न मिलने पर परिवार ने इसे किसी "ऊपरी साया" का असर मान लिया.

3/7
इसके बाद परिजन युवती को इलाके के एक कथित बाबा बृजेंद्र यादव के पास ले गए और 15 जुलाई को उसे घर बुला लिया गया. बाबा ने पूजा-पाठ करने की बात कहकर घर में ही ‘तांत्रिक क्रिया’ शुरू कर दी.

4/7
पूजा के बाद बाबा ने युवती को नहाकर आने को कहा. इसके बाद एकांत में पूजा करने का बहाना बनाकर परिजनों से उसे उसके साथ अकेले कमरे में भेजने को कहा. परिजन भी बिना शक किए राज़ी हो गए.

5/7
युवती का आरोप है कि बाबा ने कमरे में उसे कोई नशीली चीज सुंघाई और होश में आने से पहले उसके साथ गंदा काम कीया. विरोध करने पर बाबा ने उसे और पूरे परिवार को तंत्र से नुकसान पहुंचाने की धमकी दी.

6/7
बाबा के घर से जाने के बाद युवती ने घर पर सब सच बताया. लेकिन समाज की बदनामी के डर से परिवार ने दो दिन तक किसी से कुछ नहीं कहा. जिसके बाद युवती ने साहस जुटाकर बाबा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.

7/7
बता दें कि पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. एडीसीपी कपिल देव सिंह के अनुसार, युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जाएगा.