लेटेस्ट न्यूज़

इस तारीख को बन रहा साल का पहला मंगलादित्य योग, इन 3 राशियों के लोगों को छप्पर फाड़ चीजें मिलेंगी

यूपी तक

साल 2026 की शुरुआत होते ही आकाश मंडल में ग्रहों की एक ऐसी हलचल होने जा रही है, जो कई लोगों की किस्मत के बंद ताले खोल देगी. सूर्य और मंगल की युति से एक अत्यंत प्रभावशाली योग बनने जा रहा है जिसे ज्योतिष में मंगलादित्य योग कहा जाता है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
Zodiac Sign

1/7

साल 2026 की शुरुआत होते ही आकाश मंडल में ग्रहों की एक ऐसी हलचल होने जा रही है, जो कई लोगों की किस्मत के बंद ताले खोल देगी. सूर्य और मंगल की युति से एक अत्यंत प्रभावशाली योग बनने जा रहा है जिसे ज्योतिष में मंगलादित्य योग कहा जाता है. यह योग ऊर्जा, साहस और नेतृत्व का प्रतीक है. खास बात यह है कि 2026 का यह पहला मंगलादित्य योग कुछ खास राशियों के लिए 'छप्पर फाड़' खुशियां लेकर आ रहा है.
 

Zodiac Sign

2/7

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, शुक्रवार, 9 जनवरी 2026 को शाम 5 बजकर 4 मिनट पर सूर्य और मंगल एक ही राशि में बिल्कुल समान अंशों पर विराजमान होंगे. ग्रहों के राजा सूर्य और ग्रहों के सेनापति मंगल का यह मिलन ब्रह्मांड में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा. साल का यह पहला बड़ा योग व्यक्ति के आत्मबल और निर्णय लेने की क्षमता को कई गुना बढ़ा देगा.
 

zodiac sign

3/7

सूर्य को आत्मा और प्रतिष्ठा का कारक माना जाता है, जबकि मंगल शक्ति और पराक्रम का स्वामी है. जब ये दोनों ग्रह एक साथ आते हैं, तो इंसान के भीतर गजब का आत्मविश्वास और जोश भर देते हैं. यह योग मानसिक दृढ़ता बढ़ाता है और अधूरे पड़े कामों को पूरा करने की शक्ति प्रदान करता है. हालांकि इसका असर सभी 12 राशियों पर होगा, लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनके लिए यह योग 'स्वर्ण युग' की शुरुआत जैसा होगा.
 

zodiac sign

4/7

मेष राशि के जातकों के लिए मंगलादित्य योग किसी चमत्कार से कम नहीं है. यदि आपके काम लंबे समय से रुके हुए थे, तो अब उनमें तेजी आएगी. नौकरीपेशा लोगों को नए और बेहतर अवसर मिल सकते हैं, वहीं व्यापारियों की आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा. आपके साहस और साहसिक फैसलों की हर तरफ तारीफ होगी, जो भविष्य में बड़े लाभ का रास्ता खोलेंगे.
 

zodiac sign

5/7

सिंह राशि के लोगों के लिए यह समय करियर में लंबी छलांग लगाने का है. आपकी मेहनत को अब वह पहचान मिलेगी जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. आपकी नेतृत्व क्षमता निखरेगी और समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आय के नए स्रोत बनने से मन प्रसन्न रहेगा और परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा.
 

zodiac sign

6/7

धनु राशि के जातकों के लिए यह योग सुनहरे भविष्य की ओर इशारा कर रहा है. रुके हुए सरकारी या निजी काम पूरे होने की प्रबल संभावना है. निवेश से जुड़े फैसलों में आपको सफलता मिलेगी और आर्थिक ग्राफ ऊपर की ओर जाएगा. परिवार के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिलेगा और आप खुद को पहले से अधिक सकारात्मक और ऊर्जावान महसूस करेंगे.
 

zodiac sign

7/7

मंगलादित्य योग आपको शक्ति तो देता है, लेकिन इस शक्ति का सही इस्तेमाल ही आपको शिखर पर ले जाएगा. जिन 3 राशियों का भाग्य चमकने वाला है, उन्हें इस समय का पूरा लाभ उठाना चाहिए. अपनी योजनाएं गुप्त रखें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें. सूर्य और मंगल का यह आशीर्वाद आपके जीवन में सुख, समृद्धि और अपार सफलता लेकर आने वाला है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp