पत्नी को 2 लड़कों संग आपत्तिजनक हालत में देख खौला सचिन का खून! फिर सीधे श्वेता की बॉडी कंबल में लिपटी मिली
कानपुर में सचिन सिंह ने अपनी पत्नी श्वेता सिंह को शक के चलते हत्या कर दी. बाद में उसने खुद पुलिस थाने जाकर कबूलनामा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT

1/7
उत्तर प्रदेश के कानपुर के महाराजपुर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सचिन सिंह ने अपनी पत्नी श्वेता सिंह की हत्या कर दी.

2/7
सचिन और श्वेता ने कई सालों के रिलेशनशिप के बाद शादी की थी. परिवार के विरोध के बावजूद दोनों ने चार महीने पहले कोर्ट मैरिज की थी.

3/7
बता दें कि शादी के बाद सचिन कानपुर में ऑटो चलाकर परिवार चला कर घर चलता था. उसने महाराजपुर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के पास किराए का कमरा लिया और पत्नी के साथ वहीं रह रहा था.

4/7
सचिन को शक था कि उसकी पत्नी का संबंध अन्य लड़कों के साथ है. वह अपनी पत्नी के व्यवहार को लेकर असंतुष्ट था और मानता था कि उसका अफेयर इंजीनियरिंग के छात्रों के साथ है.

5/7
एक दिन सचिन ने पत्नी से कहा कि वह देर से घर आएगा लेकिन जब वह समय से पहले कमरे पर पहुंचा तो उसने पत्नी को दो लड़कों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा. गुस्से और तैश में आकर उसने श्वेता की हत्या कर दी.

6/7
हत्या के बाद सचिन भागा नहीं बल्कि सीधे पुलिस थाने गया और फफककर अपनी पूरी कहानी पुलिस को सुनाई. उसने कबूल किया कि "मैंने उसे मार डाला साहेब..."

7/7
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कमरे में श्वेता की लाश कंबल में लिपटी हुई पाई. इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पंचनामा किया गया और जांच शुरू कर दी गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी और एडीसीपी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.









